Urfi Javed looks: सुधर गई उर्फी जावेद, स्वतंत्रता दिवस पर भड़काऊ पोशाक से कर ली तौबा
उर्फी जावेद को उनकी भड़काऊ पोशाक के लिए जाना जाता है, लेकिन लगता है कि लखनऊ की ये मॉडल सुधर गई है. देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन उर्फी जावेद ने ऐसी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली कि लोग हैरान रह गए.
Urfi Javed New look: उर्फी जावेद को उनकी भड़काऊ पोशाक के लिए जाना जाता है, लेकिन लगता है कि लखनऊ की ये मॉडल सुधर गई है. देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन उर्फी जावेद ने ऐसी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली कि लोग हैरान रह गए. उर्फी हरे रंग के सलवार सूट में नजर आईं औऱ लोगों को ये देखकर यकीन ही नहीं हुआ. तस्वीर में वो किसी बाग बगीचे में नजर आ रही हैं. फोटो में यूजर्स कह रहे हैं कि क्या ये बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव से मिलने का असर है.
उर्फी जावेद कभी भी कुछ भी पहनकर बाहर आ जाती हैं और कुछ ऐसा कर डालती हैं कि लोग हैरान हो जाते हैं. आज यानि 15 अगस्त वाले दिन उनकी इंडिपेंडेंस लुक (Urfi Javed Look) वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद ने इस दौरान जो कपड़े पहने वो काफी अलग हैं और वो सूट में काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं.
उर्फी जावेद ने देश की आजादी के दिन हरे रंग की ड्रेस पहनी है और वो इस पहनावे में काफी अच्छी लग रही हैं . उर्फी ने इस तस्वीर सो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ''Happy Independence Day'' उर्फी का यह लुक यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.
Watch: Seema Haider ने बोला सनी देओल का मशूहर डायलॉग, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार