मनु पांडेय का नया खुलासा: विकास, अमर और अतुल ने CO देवेंद्र मिश्रा को मारी थी गोली
मनु ने बताया कि सीओ देवेंद्र मिश्रा को अमर, अतुल और विकास दुबे ने मिलकर उसके घर में गोली मारी थी. मनु ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस वक्त सीओ अपनी टीम के साथ विकास दुबे के घर छापेमारी के लिए पहुंचे थे.
कानपुर: बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों और सीओ की हत्या मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे भी हो रहे हैं. अब विकास दुबे के दोस्त शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु ने वीडियो जारी कर बड़ा खुलासा किया है. मनु ने बताया कि सीओ देवेंद्र मिश्रा को अमर, अतुल और विकास दुबे ने मिलकर उसके घर में गोली मारी थी. मनु ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस वक्त सीओ अपनी टीम के साथ विकास दुबे के घर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. उस वक्त विकास दुबे बोल रहा था कि पुलिस टीम उन सभी का एनकाउंटर करने आई है.
रामपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से प्रधान के बेटे की मौत
शशिकांत को पिछले दिनों किया गया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि बिकरू हत्याकांड मामले में पुलिस ने विकास दुबे के दोस्त शशिकांत को पिछले दिनों ही गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में शशिकांत ने पुलिसकर्मियों और सीओ पर गोली चलाने की बात भी कबूल ली है. पुलिस को अपने कबूलनामें में शशिकांत ने बताया, "विकास ने कहा था कि गोली नहीं चलाओगे तो मार डालूंगा. विकास दुबे ने हर हाल में पुलिसवालों को मारने का आदेश दिया था. विकास दुबे समेत करीब 10 लोगों ने पुलिस वालों पर फायरिंग की थी. पुलिसबल पर हमले के लिए विकास दुबे ने सबको फोन करके बुलाया था."
मै विकास दुबे कानपुर वाला....
गौरतलब है कि बिकरू हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी उज्जैन के महाकाल मंदिर से की थी. गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे ने बोला था, मै विकास दुबे कानपुर वाला. उज्जैन से जब उसे यूपी लाया जा रहा था, तभी वह पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा था, जिसके बाद यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था.
Watch Live TV-