रामपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से प्रधान के बेटे की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand717889

रामपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से प्रधान के बेटे की मौत


रामपुर एसपी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात ग्राम प्रधान और उनके पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली ग्राम प्रधान के बेटे मशकूर अहमद उर्फ टिल्लू को लग गई, जिससे टिल्लू जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

सांकेतिक तस्वीर.

सईद अमीर/रामपुर: रामपुर के पटवाई थाना इलाके के दलपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक पक्ष के प्रधान के बेटे की मौत हो गई. वहीं, दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया.

रामपुर एसपी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात ग्राम प्रधान और उनके पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली ग्राम प्रधान के बेटे मशकूर अहमद उर्फ टिल्लू को लग गई, जिससे टिल्लू जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में उसे कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

लखनऊ:  4 हजार माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच, शासन ने गठित की टीम

वहीं, इस फायरिंग में दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को गोली लगी है. उसे भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में कर रही है.

Watch Live TV-

Trending news