प्रेमी के साथ पी शराब, पैसे को लेकर हुआ झगड़ा और उसे उतारा मौत के घाट
गोवर्धन के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को पुलि ने एक युवक का शव बरामद किया था. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. जब पुलिस ने मर्डर केस की जांच की तो खुलासा हुआ कि युवक को किसी और नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका ने मौत के घाट उतारा.
मथुरा: गोवर्धन के एक गेस्ट हाउस में बुधवार को पुलि ने एक युवक का शव बरामद किया था. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. जब पुलिस ने मर्डर केस की जांच की तो खुलासा हुआ कि युवक को किसी और नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका ने मौत के घाट उतारा. पुलिस ने फिलहाल आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
शराब के नशे में हुआ विवाद
गिरफ्तार हुई आरोपी महिला ने बताया कि वो मृतक युवक के साथ गेस्टहाउस में आई थी. वो दोनों एक कमरे में रुके और शराब पी. शराब के नशे में दोनों के बीच कमरे में ही विवाद हुआ. दोनों के बीच कहासुनी उधारी के पैसे न लौटाने को लेकर हुई थी.
UP पुलिस भर्ती परीक्षा: 19-20 दिसंबर को 2 पालियों में होंगे Exams,जानिए कहां-कहां हैं सेंटर्स
आरोपी महिला और मृतक के बीच अवैध संबंध
आरोपी महिला और मृतक युवक के बीच अवैध संबंध थे. हालांकि मिल रही जानकारी के मुताबिक गेस्ट हाउस में उन्होंने अपना पहचान पति-पत्नी के तौर पर बताई थी. जानकारी के मुताबिक वे पहले भी इस गेस्ट हाउस में रुक चुके थे.
PM के संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने के मामले में पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
हत्या कर फरार हो गई थी महिला
आरोपी महिला ने पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद वहां से फरार हो गई. थाना गोवर्धन के बस स्टैंड के पास मौजूद गेस्ट हाउस में ये पूरा कांड हुआ. जब मृतक युवक के घरवालों ने केस दर्ज कराया, तब जाकर पुलिस महिला को पकड़ पाई. हालांकि वो मृतक युवक पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रही है. पुलिस अब महिला से पूछताछ कर सच जानने की कोशिश में जुट गई है.
WATCH LIVE TV