सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और हर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी, ताकि किसी अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा में न बैठे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन और सुधार विभाग में जेल वार्डर/फायरमैन (पुरुष) और महिलाओं और पुरुषों के लिए रिजर्व माउंटेड पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा 19-20 दिसंबर 2020 को अलग-अलग जिलों में आयोजित की जा रही है. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर एक इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी. इतना ही नहीं परीक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी भी इन केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे.
सॉल्वर गैंग से निपटने के पूरे इंतजाम
दो पालियों में होने जा रही परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. सॉल्वर गिरोह को लेकर एसटीएफ को अलर्ट किया गया है. खास तौर पर लखनऊ, नोएडा, मेरठ और वाराणसी में एसटीएफ की नजर रहेगी. डीजीपी मुख्यालय स्तर से हर सेंटर्स पर एक निरीक्षक को बतौर प्रभारी तैनात किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में डीजीपी एचसी अवस्थी ने मीटिंग भी ली. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और हर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक हाजिरी ली जाएगी, ताकि किसी अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा में न बैठे.
UP में पारा लुढ़का, ठंड शबाब पर, अभी शीतलहर से नहीं मिलने वाली है राहत
हेल्प डेस्क नंबर भी जारी, यहां हैं सेंटर
यूपी में जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 10 जिलों में 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र लखनऊ में बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रयागराज में 65, वाराणसी में 58, कानपुर नगर में 56, गोरखपुर में 35, आगरा में 30, बरेली में 8, गाजियाबाद में पांच तथा मेरठ व गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया है. हेल्प डेस्क नंबर 09513765358 बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर भी उपलब्ध है. इस हेल्प डेस्क नंबर पर सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक बात की जा सकेगी. इस भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला),अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद तथा कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद शामिल हैं.
PM के संसदीय कार्यालय को OLX पर बेचने के मामले में पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया
यहां से डाउनलोड हो रहा है एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट - https://uppbpb.gov.in/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेल वार्डर / फायरमैन के लिए UPPRPB प्रवेश पत्र आवेदन संख्या / रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है.
WATCH LIVE TV