बांके बिहारी मंदिर जा रहे हैं तो पढ़ लें नई एडवाइजरी, नए साल के जश्न को लेकर मंदिर प्रशासन ने की ये खास अपील
Banke Bihari Mandir Mathura: क्रिसमस से नए के बीच मथुरा-वृंदावन आने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में भक्तों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगजनों को लेकर खास अपील की है.
Mathura News: अगर आप भी नए साल पर मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ध्यान दें. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर आने वालों से खास अपील की है. ठाकुर जी के दर्शन करने आ रहे भक्तों से अपने साथ बीमार और बुजुर्ग लोगों को न लाने की खास अपील की है. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर यह फैसला किया है. ऐसे लोगों से नए साल के बाद मंदिर आने को कहा गया है. ताकि भीड़ में उन्हें किसी तरह की परेशानी और दिक्कत न हो.
बुजुर्ग-बीमार और दिव्यांगजनों को न आने की अपील
दरअसल, नए साल पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों से भक्त मथुरा-वृंदावन पहुंचते हैं. ऐसे में नए साल को लेकर बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने बुजुर्ग और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से जारी नई एडवाइजरी के मुताबिक, क्रिसमस से नए साल तक कई छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में भक्तों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगजनों से मंदिर न आने की अपील की है. सामान्य रोगियों से भी मंदिर आने से पहले दवा लेकर आने की सलाह दी गई है.
रविवार से लागू होगी नई व्यवस्था
पूरे मथुरा-वृंदावन में नए साल में आने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहरी लोगों के आगमन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही मंदिर के अंदर भक्तों का ठहराव नहीं होगा. नई एडवाइजरी का पालन इसी रविवार से किया जाएगा. वीकंड पर ज्यादा भीड़ आने का भी अंदेशा रहता है. इससे पहले नया ड्रेस कोड भी लागू किया था. बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने से पहले पहनावे को लेकर निर्देश दिए गए हैं. कहा गया है कि यह एक धार्मिक स्थल है न कि पर्यटन स्थल है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की मर्यादा को बनाए रखें.
नए साल पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी होगी
बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है. साथ ही अपील के बैनर मंदिर जाने वाले रास्तों पर भी लगाए गए हैं. बांके बिहारी मंदिर में रोजाना देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं जिसमें परिक्रमा संकीर्तन और दर्शन का लाभ श्रद्धालु लेते हैं. अब मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर प्रशासन ने कहा है कि पहनावे का विशेष ध्यान रखें. इसके अलावा नए साल पर ट्रैफिक रूट बदलाव को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. वाहनों का लोड अत्याधिक होने पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Mathura News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर
यह भी पढ़ें : Mathura News: बांके बिहारी में नया ड्रेस कोड, जानें श्रद्धालु मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे
यह भी पढ़ें : नए साल में मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी का करना है दर्शन तो फटाफट नोट कर लें टाइम