Mathura News: लॉरेंस विश्नोई गैंग के शॉर्प शूटर योगेश कुमार उर्फ राजू को मथुरा की रिफाइनरी पुलिस और दिल्ली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की मथुरा थाना रिफाइनरी क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई. बदमाश के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. योगेश लारेंस विश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर है. वह यूपी में कई हत्याकांड को अंजाम दे चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा देशभर में है. इस बीच मथुरा की रिफाइनरी पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से शार्प शूटर घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए हैं. यह मुठभेड़ मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र से हुई. 


कौन है लॉरेंस गैंग का शॉर्प शूटर योगेश?
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी योगेश कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है. वह दिल्ली के सनसनीखेज नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शार्प शूटर भी है. इसी केस में वह दिल्ली से फरार चल रहा था. शार्प शूटर योगेश हाशिम बाबा गैंग में शामिल होकर यूपी में कई हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. योगेश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुबह मुठभेड़ में शार्प शूटर योगेश को गिरफ्तार कर लिया.


नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी
सितंबर में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में देर रात जिम संचालक नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्कूटी पर आए बदमाशों ने नादिर शाह को पांच गोली मारी थीं. नादिर के दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा खून बहने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. नादिर शाह जिम पार्टनरशिप में जिम खोला था. नादिर शाह हत्या के बाद से ही योगेश फरार चल रहा था.


मथुरा के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें  Mathura News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर


लॉरेंस विश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश गिरफ्तार, कई हत्याकांड को दे चुका अंजाम


श्रीकृष्ण जन्मस्थान में महारास का होगा मंचन,श्रीकेशवदेव होंगे चंद्रलोक में विराजमान