Diwali 2024: इस साल की दिवाली की सही तारीख के चलते पूरे देश में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. इसके पीछे का कारण इस बार कार्तिक माह में दो अमावस्या होना है. इसी के चलते कुछ मंदिरों मं दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है तो कहीं 1 नवंबर को. इन सबके बीच में मथुरा के मंदिरों में दिवाली मनाने की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. मथुरा के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, ठाकुर राधारमण मंदिर, रंगजी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर में दिवाली 31 अक्टूबर मनाई जाने का फैसला लिया गया है. तो वहीं राधावल्लभ मंदिर और नंदगांव के नंदभवन में दीपों का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 अक्टूबर को मनेगी दिवाली
मथुरा के ठाकुर राधारमण मंदिर में दिवाली का उत्सव 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. जिसके बाद 1 नवंबर को भक्तों को अन्नकूट दर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार चलने वाला रंगजी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भी दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 


बरसाना में दिवाली कब
बरसाना में मौजूद राधारानी मंदिर में भी दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इनकी तरह ही ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भी दीपोत्सव का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. जहां इसके बाद एक नवंबर को भक्तों को अन्नकूट के दर्शन हो सकेंगे. द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी ने बताया कि शाम छह बजे लक्ष्मीजी और गणेशजी का पूजन किया जाएगा. उसके बाद कान जगाई की जाएगी. कान जगाई होने के बाद मंदिर के मुखिया के द्वारा गाय के कान में अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा में आने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा.  


1 नवंबर को दिवाली
हालांकि, इन सबके साथ नंदगांव स्थित नंदभवन और वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर में दिवाली एक नवंबर को मनाने का फैसला लिया गया है. राधावल्लभ मंदिर में एक नवंबर को दीपावली मनाने के साथ ठाकुरजी को लाल पोशाक पहनाई जाएगी. जिसे धारण करने के बाद ठाकुरजी राधाजी के साथ चौसर का खेल खेलेंगे. 


और पढ़ें - क्या दिवाली की रात कर सकते हैं संभोग, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और मान्यताएं


और पढ़ें - गोवर्धन पूजा में क्यों करते हैं गायों की पूजा, क्यों बनता है अन्नकूट का भोग?


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!