Mathura Refinery Blast: उत्तर प्रदेश के मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार रात करीब 9 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा हो गया. मथुरा रिफाइनरी में शट डाउन फाइनल के बाद प्लांट शुरू करने के दौरान हादसा हुआ. धमाका इतनी तेज था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. धमाके के बाद आग लगने से करीब 10 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. अधिकारियों ने घटना को लेकर चुप्पी साध ली है. करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. थाना रिफाइनरी क्षेत्र की घटना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिफाइनरी में एक तेज धमाका 
रिफाइनरी में एक तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. मथुरा रिफाइनरी के एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में मंगलवार देर शाम गैस रिसाव से तेज धमाके के साथ आग लग गई. आग की लपटों में घिरकर रिफाइनरी के दो अधिकारी समेत 10 लोग झुलस गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसमें लीकेज था, इससे ब्लास्ट हो गया और आग लग गई.


40 दिन से बंद था प्लांट
मथुरा रिफाइनरी पिछले करीब एक महीने से ज्यादा समय से बंद था. रिफाइनरी में स्थित एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट में क्रूड ऑयल को फिल्टर किया जाता है. इस प्लांट में मरम्मत का कार्य चल रहा था.  इसलिए 40 दिन से प्लांट बंद था.  मंगलवार को इसे दोबारा चालू किया गया था.


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!