Mathura latest  News: ननमथुरा में भगवान बांके बिहारी जी के 481वें प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. निधिवन में 5 क्विंटल पंचामृत से ठाकुर जी का अभिषेक किया गया. मंदिर को पीले कपड़ों और गुब्बारों से सजाया गया, और पहली बार 108 किलो मक्खन का भोग लगाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद ने  किया पूजन 
सांसद हेमा मालिनी ने देहरी पूजन कर उत्सव का शुभारंभ किया. निधिवन में 5100 दीप जलाए गए और भव्य शोभायात्रा निकाली गई. 3.5 किलोमीटर की इस यात्रा में श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए और मंदिर तक पहुंचे.


उत्सव के दौरान दोपहर 2 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए और शाम को आतिशबाजी हुई.  कहा जाता है कि 481 साल पहले स्वामी हरिदास जी ने अपनी संगीत साधना से भगवान बांके बिहारी जी को निधिवन में प्रकट किया था.  विवाह पंचमी के दिन हर साल यह उत्सव मनाया जाता है. 


देश-विदेश से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सुबह 4 बजे से ही मंदिर परिसर में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लग गया.  कुंजबिहारी श्रीहरिदास एवं ठा. बांकेबिहारी लाल के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. दिल्ली और नोएडा से आए भक्तों ने दीपदान और आतिशबाजी के माध्यम से भगवान के जन्मोत्सव का जश्न मनाया. साथ ही, बधाई गायन ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया.


सेवायत रोहित कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि निधिवनराज मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और केलिमाल के भजनों के साथ प्राकट्य स्थली का अभिषेक किया गया. श्रद्धालु भक्तों ने दीपदान और आतिशबाजी कर उत्सव की शोभा बढ़ाई. 


इसे भी देखें: Video: मथुरा में प्राकट्योत्सव पर बांके बिहारी का भव्य महाभिषेक, जयकारों से गूंजी कान्हा नगरी


इसे भी पढे़:


Banke Bihari Mandir: बांके बिहारी मंदिर की भारी भीड़ पर हाइकोर्ट की नजर, किया भीड़ का डेटा तलब, मांगी वीडियो रिकॉर्डिंग


महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!