Mathura News/KANHAIYA LAL SHARMA: मथुरा के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में करोड़ों के दान घोटाले का मामला सामने आया है. मंदिर के मेंबर शिप डिपार्टमेंट में तैनात मुरलीधर दास पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं से दान में मिले करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सदस्य बनाने और दान लेने के लिए 32 रसीद बुक दी थी. आरोप है कि उसने इन बुक्स के जरिए दान तो लिया, लेकिन रसीदें देने में धोखाधड़ी की और बड़ी रकम हड़प ली.


मंदिर के CFO विश्वनाथ दास ने मामले की जानकारी मिलने पर वृंदावन कोतवाली में FIR दर्ज कराई. विश्वनाथ दास ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मुरलीधर दास से रसीद बुक और दान में मिले पैसे वापस करने की कोशिश की, तो उसने जान से मारने की धमकी दी. 


SSP शैलेश पांडे ने मामले को गंभीरता से लिया और वृंदावन पुलिस को तुरंत FIR दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने मुरलीधर दास के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह को सौंप दी गई है. 


इसे भी पढे़ं: मथुरा में होटल-गेस्ट हाउस फुल, न्यू ईयर के पहले नो एंट्री, भारी भीड़ से शहर में हाहाकार