Mathura News/कन्हैया लाल शर्मा: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे पथराव और संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बहराइच के बाद अब मथुरा में भी इसकी आग पहुंच गई हैं. जहां वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा दरवाजा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित अम्बेडकर पार्क के सामने मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस आपसी संघर्ष के दौरान दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडों से लेकर ईंट और पत्थर चले. जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए. संघर्ष की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को भी वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. घटना में पुलिस की चेतक बाइक भी पत्थर लगने से क्षतिग्रस्त हो गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्र में दहशत का माहौल
आपको बताते दें कि गुरुवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मामूली बात गाली-गलौज से मारपीट तक जा पहुंची. जिसके थोड़ी देर बाद ही दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट और पत्थर चलने लगे. घटना की सूचना फैलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद भी पथराव बंद नहीं हुआ. इस बीच पुलिस को अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागना पड़ा.


पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त
घटना में पुलिस की चेतक पथराव लगने से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


वीडियो देखें - मथुरा में भाजपा विधायक के परिवार की दबंगई, वीडियो आया सामने


और पढ़ें - विश्नोई गैंग को लेकर पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई, मथुरा में नपे तीन


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mathura News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!