दिल्ली-मुंबई नहीं, यूपी के इस रेलवे स्टेशन से 24 घंटे ट्रेन, घूम लेंगे देश का कोना-कोना
unique railway station Of UP: उत्तर प्रदेश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से आप कन्याकुमारी से लेकर चारों दिशाओं में सफर कर सकते हैं. यहां से छोटे-बड़े शहरों के लिए लगभग हर समय ट्रेनें मिलती हैं.
UP unique railway station: भारतीय रेलवे को आम आदमी की सवारी कहा जाता था. यही कारण है कि रोजाना 2 करोड़ के करीब यात्री रोजाना इससे सफर करते हैं. पटरियों पर रोजाना हजारों ट्रेनें दौड़ती हैं. रेल नेटवर्क का लगातार विस्तार किया जा रहा है. लेकिन अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए अलग-अलग स्टेशनों का इस्तेमाल करना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है. जहां से कन्याकुमारी से लेकर चारों दिशाओं में सफर कर सकते हैं.
अनोखा स्टेशन
भारतीय रेलवे का एक ऐसा भी अनोखा स्टेशन है. जहां से आप देश के चारों कोनों के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. यहां आपको 24 घंटे ट्रेन मिल जाएंगी. इसकी गिनती देश के व्यस्ततम स्टेशनों में होती है.अगर आपके दिमाग में भी दिल्ली और मुंबई जैसे रेलवे स्टेशनों का नाम आ रहा है तो आप गलत हैं. यह स्टेशन कहीं और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में स्थित है.
स्टेशन का क्या नाम
यूपी के इस रेलवे स्टेशन का नाम मथुरा जंक्शन है. जिसकी गिनती देश के बिजी स्टेशनों में होती है. यहां आपको 24 घंटे ट्रेनों के हॉर्न की आवाज सुनाई देती रहेगी. मथुरा रेलवे जंक्शन से आपको लगभग हर बड़े शहर के लिए ट्रेन मिल जाएगी. यहां से आप कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. मथुरा रेलवे जंक्शन उत्तर-मध्य रेलवे के तहत आता है. जहां से पूरब, पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं के लिए 7 अलग-अलग रूटों पर ट्रेनें गुजरती हैं.
1875 में चली पहली ट्रेन
मथुरा जंक्शन पर 10 प्लेटफॉर्म बने हुए हैं. यहां सुबह से लेकर शाम तक लोग यात्रा करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा जंक्शन पर करीब 190 से ज्यादा ट्रेनों का पड़ाव है. यहां से 13 ट्रेनें खुलती हैं. मथुरा जंक्शन पर पहली बार साल 1875 में ट्रेन चली थी.
यह भी पढ़ें - देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में एक यूपी में, 165 साल पहले दौड़ी थी पहली ट्रेन
यह भी पढ़ें - कानपुर मेट्रो तोड़ेगी नोएडा-गाजियाबाद का रिकॉर्ड, सबसे बड़े नेटवर्क के साथ दूसरे चरण का जल्द होगा आगाज