Abhinav Arora Latest News: 5वीं में पढ़ रहा अभिनव अरोड़ा कैसे बना संत, यूट्यूबर्स से जंग, रामभद्राचार्य की डांट और अब लॉरेंस बिश्नोई की धमकी
Who is Abhinav Arora: इन दिनों सोशल मीडिया पर बाल संत अभिनव अरोड़ा सुर्खियों में हैं. तमाम चर्चाओं के बीच अभिनव यूट्यूबर के खिलाफ मथुरा की कोर्ट पहुंच गए हैं. जानिए पूरा मामला और कौन हैं ये बाल संत?
Who is Abhinav Arora: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में बाल संत के रूप में मशहूर अभिनव अरोड़ा स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर नजर आए. अब दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में अभिनव अरोड़ा को स्वामी रामभद्राचार्य ने मंच से उतर जाने को कहा. इसके बाद जो चर्चाएं शुरू हुई वह थमने का नाम नहीं ले रही. इस बीच सात यूट्यूबर्स के खिलाफ अभिनव अरोड़ा मथुरा की कोर्ट भी पहुंच गए और आरोप लगा दिया कि उन्हें यूट्यूबर्स लगातार धमकियां दे रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है और कौन हैं अभिनव अरोड़ा?
कौन है ये चर्चित बाल संत?
दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली निवासी अभिनव अरोड़ा बाल संत के रूप में फेमस हैं. उनके पिता का नाम तरुण राज है. तरुण राज एक मशहूर राइटर और टेड स्पीकर हैं. अब अगर अभिनव की पढ़ाई की बात करें तो वह अभी 5वीं कक्षा में पढ़ते हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि जब अभिनव 10 साल के थे, तभी से वह श्रीकृष्ण और राम की भक्ति में लीन हो गए थे. देखते ही देखते अभिनव सोशल मीडिया पर बाल संत के रूप में मशहूर हो गए.
सोशल मीडिया पर फेमस
आए दिन अभिनव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वह कभी श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ अराधना करते नजर आते हैं तो कभी दुलारते नजर आते हैं. इतना ही नहीं अक्सर अभिनव मथुरा के संकीर्तनों में भी शामिल होते हैं. अभिनव के इंस्टाग्राम पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
रामभद्राचार्य की डांट पर क्या कहा?
हाल ही में अभिनव अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रामभद्राचार्य की डांट पर बात की थी. अभिनव ने कहा कि वह गुरु हैं. क्या कोई गुरु किसी शिष्य को डांट भी नहीं सकता, क्या आपके गुरु ने आपको कभी नहीं डांटा. गुरु की डांट में भी आशीर्वाद होता है. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. इतना ही नहीं अभिनव ने बाद में रामभद्राचार्य से मिलकर आशीर्वाद लेने का भी दावा किया था. सोशल मीडिया पर फैली खबरों को लेकर अभिनव ने कहा कि उनके खिलाफ आखिर सोशल मीडिया पर गलत बातें क्यों फैलाई जा रहीं हैं. वह इसका विरोध करते हैं.
कैसा है अभिनव का रहन-सहन?
एक वीडियो में अभिनव अरोड़ा ने बताया था कि वह रोज ब्रह्ममुहूर्त में उठकर श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं. वह पहले श्रीकृष्ण के नाम का जप करते हैं. फिर वह सुबह 4 बजे पूजा करते हैं. इसके बाद वह 6:30 बजे तुलसीजी की परिक्रमा करते हैं. लड्डू गोपाल को भोग अर्पित करने के बाद ही वह स्कूल जाते हैं. अभिनव अरोड़ा हमेशा धोती-कुर्ता में नजर आते हैं. वह गले में कंठी माला और माथे पर तिलक लगाते हैं. अभिनव को वेदों और अध्यात्म का ज्ञाता बताया जाता है.
कैसे हुए सोशल मीडिया पर फेमस?
दरअसल, बीते साल सोशल मीडिया पर अभिनव का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वो वीडियो बप्पा के विसर्जन के दौरान का था. उस वीडियो में वह बप्पा से लिपट-लिपट कर काफी रो रहे थे. उनके इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनव ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. उन्हें लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. जिसपर अभिनव ने सफाई भी दी है. हालात ऐसे बन कि अपनी मां ज्योति अरोड़ा के साथ सोमवार को बाल संत अभिनव अरोड़ा जनपद न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट पहुंचे और 7 यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि सोशल मीडिया पर बाल संत अभिनव अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उनकी मां का दावा है कि उन्हें लॉरेस बिश्नोई गैंग से अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली है. ज्योति अरोड़ा का कहना है कि सभी धमकियां केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के कारण दी जा रही हैं, जिसमें उनके बेटे को एक धार्मिक मंच पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के साथ देखा गया था. लॉरेंस बिश्नोई गुट से मिली धमकी के बाद अभिनव अरोड़ा के परिवार ने मथुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
यह भी पढ़ें: अभिनव अरोड़ा की कहानी ने पकड़ा तूल, पहले ट्रोलिंग, अब लॉरेंश बिश्नोई गैंग की एंट्री