मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल- तबलीगी जमात का किया समर्थन, मोदी सरकार को बताया बेईमान
मौलाना तौकीर रज़ा खां का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह तबलीगी जमात का पक्ष ले रहे हैं. तौकीर रज़ा इस वायरल वीडियों में भड़काऊ बयान दे रहे हैं. वह वीडियो में मोदी सरकार को बेईमान बता रहे हैं.
सुबोध मिश्रा/बरेली: अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खां का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौलाना तौकीर रज़ा तबलीगी जमात का पक्ष ले रहे हैं. तौकीर रज़ा इस वायरल वीडियों में भड़काऊ बयान दे रहे हैं. वह वीडियो में मोदी सरकार को बेईमान बता रहे हैं. वीडियो में वह कह रहे हैं कि इस हुकूमत से कुछ उम्मीद मत करो सिर्फ ऊपर वाले से दुआ करो. यह वीडियो बरेली का बताया जा रहा है.
कोरोना संकट में CM योगी ने कर्तव्य को दी प्रमुखता, तोड़ी गोरक्षपीठ की वर्षों पुरानी परंपरा
जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ाई लड़ रही है उस समय कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. तौकीर रज़ा जैसे मौलाना COVID-19 जैसी खतरनाक महामारी को भी मज़हबी चश्मे से देख रहे हैं. वायरल वीडियो में मौलाना तौकीर रज़ा एक मस्जिद में कुछ लोगों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. वह वीडियो में कहते हुए सुने जा रहे हैं, 'तबलीगी काउंसिल बेकसूर है, सारी गलती हुकूमत की है. वह ठीक से काम नहीं कर रही है और लोगों में नफरत पैदा कर रही है.'
CM योगी का स्पष्ट निर्देश- तबलीगी जमात न करे सहयोग तो एक्शन लेने में न बरतें कोताही
मौलाना तौकीर रजा वीडियो में लोगों से कह रहे हैं कि यह हुकूमत कोरोना जैसी बीमारी के खिलाफ उनकी कोई मदद नहीं करेगी. वह लोगों से कह रहे हैं कि ऊपर वाले पर यकीन करो क्योंकि यह सरकार बेईमान है और वह अपनी नाकामी सामने आने पर सारा ठीकरा कोरोना पर फोड़ देगी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अपनी जुमे की नमाज छोड़कर बहुत बड़ी कुर्बानी दी है, लेकिन हुकूमत कुछ नहीं कर रही है.
WATCH LIVE TV