लखनऊ: आर्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार शाम 6:30 बजे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलियरी सांइसेज (ILBS) में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर शोक जताया है. मायावती ने लिखा, 'देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के निधन की खबर अति-दुःखद. अपूर्णीय क्षति. उनका लम्बा संघर्षशील व्यक्तित्व लोगों को याद आता रहेगा. कुदरत उनके अनुयाइयों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: कंगना के समर्थन में आईं साध्वी प्राची, कहा- उद्धव सरकार किसी न किसी शिखंडी को बचा रही है


लिवर सिरोसिस से पीड़ित स्वामी अग्निवेश के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे, जिसके चलते उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया था. ILBS ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार शाम 6:30 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन बचाया न जा सका. 


स्वामी अग्निवेश के फेसबुक पेज पर अनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा गया कि उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नई दिल्ली के 7 जंतर-मंतर रोड कार्यालय पर शनिवार सुबह 11 से 2 बजे तक रखा जाएगा. साथ ही, उनका अंतिम संस्कार वैदिक रीति से अग्निलोक आश्रम, बहलपा जिला गुरुग्राम में शाम चार बजे किया जाएगा.