मेरठ: ब्रह्मपुरी थानांतर्गत ईश्वरपुरी फूल मंडी में रहने वाले एक रिटायर प्रधानाचार्य की बेटी ने छेड़खानी से परेशान होकर घर की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी. परिजन पुलिस को जानकारी दिए बिना लड़की के शव को सूरजकुंड अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे. जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. लड़की परिजनों ने अपने पड़ोस में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ब्रहमपुरी थाने में तहरीर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी के जन्मदिन पर काशी में मनी दीवाली, दीप जलाकर लोगों ने की दीर्घायु की कामना


बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रिंसिपल डालचंद वर्मा की बेटी पिंकी वर्मा को पड़ोस में ​ही रहने वाला 50 वर्षीय मुकेश नाम का व्यक्ति काफी वक्त से परेशान कर रहा था. मनचला मुकेश आए दिन पिंकी और उसके परिजनों से गाली-गलौच भी करता था. बीते बुधवार को युवती के परिजनों की मुकेश से कहासुनी हो गई. लेकिन उसके बाद भी मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और पिंकी को अश्लील इशारे करता रहा. इससे परेशान होकर पिंकी अपनी छत के तीसरी मंजिल पर पहुंची और वहां से कूदकर जान दे दी.


दीवाली से पहले ‘अंधेरा’ दूर करने की कोशिश, मंत्री श्रीकांत ने अधिकारियों को दिए निर्देश


इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि पिंकी के सुसाइड करने के बाद परिजनों ने पुलिस को खबर नहीं दी और शव को सीधे अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड लेकर चले गए. इस बीच किसी ने 112 नंबर पर फोन कर पूरा मामला बता दिया. ब्रह्मपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पिता डालचंद ने बताया कि उनकी बेटी पिंकी वर्मा ने एमआईटी से बीटेक किया था. अगले माह ही उसकी जॉइनिंग बीटीसी में होनी थी.


WATCH LIVE TV