मेरठ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और पुलिस दोनों ही सख्ती से पेश आ रही है, लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यूपी के मेरठ में इंचोली थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी युवक ने करीब 16 साल की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पड़ोसी युवक ने अपने ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर किशोरी के साथ उसके घर में रेप किया. डीजे के शोर में किशोरी की चीख-पुकार की आवाज दब कर रह गई. पीड़ित परिवार ने पड़ोस के एक युवक पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी, पीट-पीटकर पैर और पसली तोड़ी


पीड़िता के पिता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि जब वह मजदूरी कर के घर आया तब उसकी 16 साल की बेटी डरी सहमी बैठी थी. उसकी बेटी ने बताया कि उसके साथ पड़ोस के युवक ने दुष्कर्म किया है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने ये भी बताया कि आरोपी ने अपने ट्रैक्टर में लगा डीजे भी तेज आवाज में चला दिया था, ताकि चीख-पुकार की आवाज घर से बाहर ना जा सके. गुस्साए परिजनों ने घटना के बाद थाने में कार्रवाई की तहरीर दी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद बुधवार सुबह करीब 2 दर्जन लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया.


मुरादनगर हादसा: कैसे हुआ, कौन-कौन हैं जिम्मेदार? जानिए परत-दर-परत भ्रष्टाचार की कहानी


मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस को युवती का मेडिकल कराने और निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया है.


WATCH LIVE TV