Baghpat News: 150 करोड़ की GST चोरी, छोटे से कस्बे में चल रहा था खेल, दबोचा गया सभासद
Baghpat News: यूपी के बागपत जिले में एक स्क्रैप कारोबारी के घर छापा मारकर 150 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. नगरपालिका सभासद व स्क्रैप कारोबारी नजीर सहित उसके दो बेटों को हिरासत में लिया गया है.
कुलदीप चौहान/बागपत: बागपत के खेकड़ा कस्बे में जीएसटी की टीम ने स्क्रैप कारोबारी के घर छापा मारकर 150 करोड रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी है. गुरुग्राम की जीएसटी टीम ने छापा मारते हुए नगरपालिका सभासद व स्क्रैप कारोबारी नजीर सहित उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि उनके पास से 10 लाख की नगदी, मोबाईल फोन और एक अवैध हथियार बरामद हुआ है.
150 करोड़ की GST चोरी
नजीर और उसके बेटे ने सरकार को 150 करोड रुपए की जीएसटी चोरी कर भारी भरकम चूना लगाया है. इन्होंने एक ही मोबाइल नंबर से 200 के करीब फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी की. गुरुग्राम की जीएसटी टीम ने जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ये छापामारी की ,24 घंटे से ज्यादा तक छापामारी और पूछताछ के बाद टीम ने नजीर और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया और गुरुग्राम वापस लौट गई.
जीएसटी टीम के हाथ लगे कई अहम सुराग
बता दें कि जीएसटी टीम ने यह छापामारी खेकड़ा कस्बे के नई बस्ती स्थित नगर पालिका सभासद नजीर के मकान पर की. खेकड़ा पुलिस को अपने साथ लेकर पहुंची टीम ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये जीएसटी चोरी के आरोप में बड़ी कार्रवाई की और नगर पालिका सभासद और उसके एक बेटे को हिरासत में ले लिया. कई घंटों चली पूछताछ में जीएसटी टीम के हाथ अहम सुराग लगे हैं.
बोगस फर्म बनाकर जीएसटी चोरी का आरोप
उन्होंने स्क्रैप कारोबारी के घर से 10 लाख रुपए की नगदी, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर व अन्य सामान बरामद किया है. आरोप है कि सभासद नजीर और उसके बेटे ने सैकड़ो फर्जी बोगस फॉर्म बनाकर जीएसटी चोरी को अंजाम दिया. जांच के बाद पहुंची जीएसटी टीम ने नजीर और उसके बेटे नवाजिश को हिरासत में लेकर वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें - बड़ौत-मेरठ हाईवे पर दनादन बरसी गोलियां, दोनों हाथों में तमंचा लेकर फायर झोंकता नजर आया शख्स
बागपत के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Baghpat Newsऔर UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर