Bijnor news: बिजनौर में डबल मर्डर के आरोपी अमजद को सुनाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी है.  सजा सुनकर आरोपी अमजद कोर्ट मे जज के सामने रोने लगा. अमजद ने 20 जून 2015 को एक साथ माँ और बेटी की हत्या की थी. आरोपी अमजद जबरन पूजा से शादी करना चाहता था. पूजा के इनकार करने पर आरोपी ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ये पूरा मामला है बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके के अलीपुरा गांव का जहाँ की रहने वाली पूजा से मंडावली थाना इलाके का रहने वाला एक तरफा इश्क करता था. आए दिन लड़की पूजा को अमजद फोन किया करता था, लेकिन पूजा के परिजनो ने कई बार अमजद को समझाया था. लेकिन अमजद नहीं माना और एक दिन 20 जून 2015 को सलमान अपनी माँ आयशा और बहन पूजा को नजीबाबाद से लेकर गांव जा रहा था. तभी गांव के नजदीक सलमान बाईक लेकर पहुंचा तो वहाँ पहले से मौजूद अमजद खड़ा हुआ था. 


तभी अमजद ने छूरा निकाला और अमजद ने  ताबड़तोड़ वार करके पहले तो पूजा को मारा और फिर उसकी माँ आयशा को मारा. इस हमले मे दोनों की मौत हो गई. और सलमान डर कर भाग जाता है. वही इस मामले का वादी लड़की का भाई सलमान है. सलमान ने इस केस मे पूरी पैरवी की है और आज ADJ प्रथम राम अवतार सिंह यादव ने अभियुक्त अमजद को फांसी की सजा सुनाई. 


यह भी पढ़े-  CM Yogi: सोशल मीडिया पर छा गए सीएम योगी, इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता का बनाया नया रिकॉर्ड