Meerut: मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल अपने चुनाव प्रचार के लिए शनिवार 13 अप्रैल 2024 को वाल्मीकि बस्ती पहुंचे. अरुण गोविल इस बस्ती में रहने वाली नीतू जाटव के घर वोट मांगने पहुंचे. नीतू जाटव ने सबसे पहले अपने द्वार पर गोविल की आरती उतारी. महिला ने कहा कि आज शबरी के घर राम आ गए. महिला ने गोविल को तिलक लगाया, स्वागत माला दी और आरती उतारी. अरुण गोविल शनिवार को वाल्मीकि बस्तियों में जनसंपर्क करने गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- BJP Manifesto 2024: भाजपा का 2024 का घोषणापत्र कल अंबेडकर जयंती पर, 2019 संकल्प पत्र के 10 में 7 बड़े वादे पूरे


"शबरी के राम"
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी रोज़ाना दर्जनों अलग अलग क्षेत्रों में गांवों में रोड़ शो तो कर ही रहे हैं आज वो मेरठ के भगवतपुरा इलाके में नीतू जाटव जी के घर पहुंचे. बेहद तंग गलियों में अरुण गोविल जब पहुंचे तो लोगों ने उन पर फूलों की बारिश कर दी. इस दौरान महिलाएं बार- बार महिलाएं एक ही गीत गा रही थीं. मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल गए हैं राम आए हैं. बेहद छोटे से घर में रह रही नीतू जाटव ने उन्हें ताज़ी रोटियां सेंक कर खिलाईं. नीतू जाटव बार बार राम के भजन गाकर यही बात कहती हुई नज़र आ रहीं थीं कि शबरी के घर राम आए हैं. नीतू जाटव के यहां टीवी सीरियल के राम ने भोजन किया तो मानों उनकी सारी मुराद पूरी हो गई हो...


ये खबर भी पढ़ें- यूपी की इन 34 लोकसभा सीटों पर कभी न बनी महिला सांसद, वाराणसी, नोएडा-गाजियाबाद भी लिस्ट में


झलक पाने को बेताब
तंग गलियों में अरुण गोविल को देखकर लोग उस ज़माने की यादें ताज़ा करते नज़र आए जब टीवी सीरियाल रामायण आया करता था. लोग अरुण गोविल की एक झलक पाने को बेताब दिखे. सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे. ख़ास बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि नीतू जाटव जी के घर पहुंचकर शबरी के किरदार वाला सीन याद आ गया. सीरियल के दौरान भी भाव थे आज भी वही भाव हैं. राम के किरदार के दौरान भी पल थे यहां वही पल जीवंत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीवन के नवरस हमेशा रहते हैं. अरुण गोविल ने कहा कि लोग उनके रुप में रामजी को नमन कर रहे हैं आस्था को नमन कर रहे हैं.