BJP विधायक संगीत सोम कोरोना पॉजिटिव, बेटा और बेटी भी संक्रमित, किया होम क्वारंटाइन
सरधना विधायक संगीत सोम और उनके पुत्र, पुत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तीनों ने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है. आम लोग हों या खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मेरठ के चर्चित विधायक संगीत सोम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. सरधना विधायक संगीत सोम और उनके पुत्र, पुत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तीनों ने स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मुंह मोड़ा तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
संगीत सोम के बेटी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव
विधायक संगीत सोम ने कहा है कि जो लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं तो वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें. शनिवार को ही विधायक संगीत सोम ने कहा था उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं. उन्होंने कोविड टेस्ट कराया. रविवार को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट मिली, जो कि पॉजिटिव थी. उनके बेटे और बेटी ने भी खुद होम आइसोलेशन में रख लिया है.
अब नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत! योगी सरकार खरीद रही है 5 हजार जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर
इलाके में सक्रिय थे संगीत सोम
संगीत सोम पंचायत चुनाव के चलते इलाके में लोगों के बीच सक्रिय थे. वो लगातार रोड शो और नुक्कड़ सभाएं कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि इस दौरान जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो सभी कोरोना की जांच करा लें. उन्होंने जानकारी दी कि वो चिकित्सकीय सलाह के आधार पर दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. दो सप्ताह तक वह किसी से नहीं मिलेंगे.
बीजेपी के विधायक दिनेश खटिक भी कोरोना पॉजिटिव
उधर मेरठ के हस्तिनापुर से बीजेपी के विधायक दिनेश खटिक भी कोरोना पॉजिटिव हैं. दिनेश बीते दिनों पंचायत चुनाव में काफी जनसंपर्क तथा नुक्कड़ सभा कर रहे थे. विधायक दिनेश खटीक के साथ उनके परिवार के चार लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह परिवार के साथ होम आइसोलेट हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ रहे
उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत वेस्ट यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मेरठ में कोरोना संक्रमित सिंचाई विभाग के पूर्व अधिकारी और उनके बेटे ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. चार दिन पहले उनके बड़े बेटे की ऑक्सीजन न मिलने से मेडिकल में मौत हो गई थी.
मेरठ में कोरोना वायरस का कहर काफी तेज होने के दौरान अस्पतालों में बेड के साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन की काफी कमी है.स्वास्थ विभाग की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को मेरठ में एक हजार से अधिक मामले सामने आए.
गाजियाबाद में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार, बरामद हुए 101 सिलेंडर
WATCH LIVE TV