रोते बिलखते बेटे ने अपनी गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई तो पुलिस ने वृद्धा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया का अंजाम दिया.
Trending Photos
वसीम अख्तर/बिजनौर: जैसे जैसे कोरोना ने अपना विकराल रूप धारण किया है वैसे-वैसे लोगों में इसका डर गहराता जा रहा है. अब रिश्तेदार और परिचित भी कोरोना के डर से अपने परिजनों के शवों के अंतिम संस्कार में में भी नही पहुंच रहे हैं.
गाजियाबाद में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार, बरामद हुए 101 सिलेंडर
ऐसा ही एक मामला बिजनौर के धामपुर में एक वृद्धा की मौत के बाद देखने मे आया जब वृद्धा के बेटे ने अपनी मां की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिये अपने रिश्तेदारों और परिचितों को बुलाया. लेकिन कोई उसकी मदद के लिये आगे नही आया. रोते बिलखते बेटे ने अपनी गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई तो पुलिस ने वृद्धा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया का अंजाम दिया.
अब नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत! योगी सरकार खरीद रही है 5 हजार जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर
क्या है पूरा मामला
रविवार को बिजनौर धामपुर की स्टेट बैंक कालोनी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. ये महिला कई दिनों से बीमार थीं. उनके बेटे की एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. जांच में महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बीमारी के कारण और बेटे और पति के गम में उनकी मौत हो गई. इसके बाद दूसरे बेटे ने अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से मदद मांगी. सभी ने महिला की भी कोरोना से मौत की आशंका व्यक्त करते हुए आने से इंकार कर दिया.
बेटे ने लगाई पुलिस से गुहार
रोते बिलखते बेटे ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से मदद की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बेटे की गुहार सुनते हुए, पुलिसकर्मियों को उनके घर भेजा. सीओ धामपुर अजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम उनके घर पहुंची. उन्होंने शमशान घाट ले जाकर महिला का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराने में मदद की.
WATCH LIVE TV