Seema Haider: जासूसी के आरोप झेल रही सीमा हैदर बनेगी `रॉ एजेंट`, पाकिस्तानी भाभी के घर पहुंचा बड़ा ऑफर
पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर भारत के सचिन मीणा के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आ गई. इसके बाद लाख विरोध के बावजूद सीमा भारत में ही रह रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीमा हैदर जल्द ही फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
Seema Haider Film Auditon:पाकिस्तान मूल की सीमा हैदर भारत के सचिन मीणा के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत आ गई. इसके बाद लाख विरोध के बावजूद सीमा भारत में ही रह रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीमा हैदर जल्द ही फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. जी हां फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह सीमा हैदर का ऑडिशन लेने उनके घर पहुंचे. वहीं फिल्म निर्माता अमित जानी (Amit Jani) ने भी सीमा से मुलाकात की. बुधवार को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन (Jani Firefox Production) की टीम आज सीमा से मिलने उनके घर पहुंची.
फिल्म में मिलेगा ये रोल
मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही सीमा हैदर फिल्मों में नजर आ सकती हैं. सीमा हैदर का फायरफॉक्स प्रोडक्शन की टीम ने आज ऑडिशन लिया. इसके बाद अमित जानी सहित डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह भी उनसे मिले. उन्होंने सीमा हैदर को फिल्म अ टेलर मर्डर स्टोरी (A Tailor Murder Story) में भारत की तरफ से रॉ एजेंट (RAW Agent) का किरदार निभाने का ऑफर दिया है. आपको बता दें यह फिल्म उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही है.
ATS की रिपोर्ट का इंतज़ार
सीमा हैदर का ऑडिशन लेने और उनसे मिलने पहुंचे फिल्म निर्देशक अमित जानी के पैर छूकर सीमा ने उनका आशीर्वाद लिया. ऑडिशन देने के बाद इस मामले में सीमा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 'अमित जानी जी ने फिल्म का ऑफर दिया है. क्लीन चिट मिलने के बाद यह फिल्म करूंगी. इसके बाद सीमा और फिल्म प्रोडक्शन को ATS की रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Watch: पाकिस्तान पहुंची अंजू के बारे में ननिहाल वालों ने बताई चौंकाने वाली बात, देंखे जालौन से ग्राउंड रिपोर्ट