Trending Photos
Indian Railway: अगर आने वाले दिनों में आप रेलवे की ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. रेलवे अपनी टाइम टेबल में बदलवा करने जा रहा है. इस खबर का असर ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों पर पड़ने वाला है. भारतीय रेलवे की ओर से 1 जनवरी, 2025 को ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी किया जाएगा. दरअसल मौजूदा समय का टाइम टेबल ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ का 44वां एडिशन, 31 दिसंबर, 2024 तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद रेलवे के टाइम टेबल में बदलवा किया जाएगा.
कब लागू हुआ था TAG
बता दें कि पिछले साल, भारतीय रेलवे ने अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG) जारी किया था, जो 1 अक्टूबर को प्रभावी हुआ. इसकी समयसीमा 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसे में नया टाइम टेबल 1 जनवरी 2025 को लागू होगा. बता दें कि रेलवे ने 2025 में नमो भारत रैपिड रेल , अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और सभी 136 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का मन बना रहा है. आम तौर पर 'ट्रेन एट ए ग्लांस' (TAG) ऑपरेटिंग टाइम टेबल 30 जून तक रेलवे की ओर से जारी किया जाता है और ट्रेनों का अपडेटेड टाइम टेबल 1 जुलाई से प्रभावी होता है. हालांकि, इस साल नियमों में बदलाव किया गया है.
क्या होता है ट्रेन एट ए ग्लांस
ट्रेन एट ए ग्लांस यानी TAG में भारतीय रेल की ट्रेनों की महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद होती है. जिसमें रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, ट्रेनों के बारे में जानकारी समेत स्टेशनों के बीच ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स, ट्रेन नंबर इंडेक्स और ट्रेन नाम इंडेक्स समेत तमाम जानकारियां शामिल होती हैं.
बदलेंगे इन ट्रेनों का नंबर
नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 120 यानी 60 जोड़ी ट्रेनों का नंबर बदलने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के नंबर कोविड से पहले जो था वही हो जाएगा. रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों के नए नंबर 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. बता दें कि कोविड टाइम में सभी पैसेंजर ट्रेनों नंबर के पहले 0 (जीरो) लगा दिया गया था. ट्रेन नंबर में संशोधन के बाद IRCTC से ऑनलाइन या फिर काउंटर से टिकट बुक कराने से पहले विशेष सावधानी बरतनी होगी. ट्रेन का नंबर कंफर्म करने के बाद ही टिकट बुकिंग कराए, ताकि गलती न हो.