मुजफ्फरनगर: बिजनौर सदर विधानसभा के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट के वारंट पर पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया गया. आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को गैरजमानती वारंट जारी किया गया था. मंसूरपुर पुलिस ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की. कोर्ट ने शाहनवाज राणा को जमानत भी दी. 8 दिन बाद फिर से कोर्ट में पूर्व विधायक को पेश किया जाएगा. 14 साल पुराने बिजली चोरी के मुकदमे में राणा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. हालांकि, वे कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे. शाहनवाज राणा वर्तमान में रालोद से जुड़े है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला
दरअसल, साल 2010 में फैक्ट्रियों पर ऊर्जा निगम की टीमों ने बिजली चोरी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें राणा की स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मंसूरपुर थाने में अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें शाहनवाज राणा को नामजद कर दिया था. 


गैर जमानती वारंट 
मुकदमे में शाहनवाज राणा को पहले ही जमानत दी जा चुकी है. अपर जनपद और सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 4 में यह केस विचाराधीन है. शाहनवाज राणा के वारंट कोर्ट ने कई बार जारी किए गए थे पर वो पेश नहीं हो रहे थे. जिसके कारण गत 19 अक्टूबर को कोर्ट ने शाहनवाज राणा के विरोध में गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. 


और पढ़ें- Train Accident: दिल्ली से शादी का लहंगा लेकर लौट रही लड़की को रास्ते में मिली मौत, विवाह के पहले ही परिवार ने दी गमगीन विदाई 


और पढ़ें- पुलिस भर्ती में यूपी के इस गांव से भर-भर के सिलेक्शन, सगे भाई-बहन से लेकर मजदूर का बेटा पहनेगा वर्दी!