पुलिस भर्ती में यूपी के इस गांव से भर-भर के सिलेक्शन, सगे भाई-बहन से लेकर मजदूर का बेटा पहनेगा वर्दी!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525117

पुलिस भर्ती में यूपी के इस गांव से भर-भर के सिलेक्शन, सगे भाई-बहन से लेकर मजदूर का बेटा पहनेगा वर्दी!

UP Police Result: यूपी में  सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित हो गए. जिसमें मुजफ्फरनगर के कासमपुर खोला और गोंडा के करुवापारा गांवों के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. इसके दोनों गांवों में खुशी का माहौल है.

 

UP Police Result

UP Police Result: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया. इस बार परीक्षा के नतीजों ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के कासमपुर खोला और गोंडा के करुवापारा गांवों में खुशी की लहर दौड़ा दी. इन दोनों गांवों में बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है.

कासमपुर खोला के 26 युवाओं का चयन
कासमपुर खोला गांव में शिक्षा और मेहनत का जज्बा रंग लाया. गांव के 70 युवाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 26 युवाओं का चयन हुआ. चयनित उम्मीदवारों में 21 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं. इन सभी ने लिखित परीक्षा पास कर ली है और अब फिजिकल परीक्षा के लिए तैयार हैं.

गांव के चयनित युवाओं में पुष्पेंद्र, अतुल, सुमित, रोबिन, पारूल, शिवांगी और रितु जैसे नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि सगे भाई-बहन प्रिंस और पारूल ने भी इस परीक्षा में सफलता पाई है. उनके पिता ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और शिक्षकों को धन्यवाद दिया.

करुवापारा के 10 युवाओं का कमाल
गोंडा के करुवापारा गांव में भी खुशी का माहौल है. यहां के 10 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है. इनमें से कई युवा संघर्षपूर्ण पृष्ठभूमि से आते हैं. जैसे अमन पांडे, जो पहले रोडवेज कंडक्टर थे, और शिवम ओझा, जिनके पिता कीर्तन मंडली में हारमोनियम बजाते हैं.

अनामिका द्विवेदी ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की. इससे पहले उनका चयन बिहार शिक्षक भर्ती में हो चुका है. प्रवेश पांडे और नवनीत तिवारी जैसे उम्मीदवार प्रयागराज में रहकर तैयारी कर रहे थे और अब उनका सपना साकार हुआ है.

गांवों में जश्न का माहौल
दोनों गांवों में सिपाही भर्ती में मिली सफलता से जश्न का माहौल है. कासमपुर खोला के ग्रामीणों ने कहा कि उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता और युवाओं की मेहनत ने यह दिन दिखाया है. करुवापारा के चयनित युवाओं के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

इसे भी पढे़: UP Police Physical Test Tips: फ‍िजिकल टेस्‍ट की कैसे करें तैयारी?, दौड़ के अलावा ये भी अहम पड़ाव

इसे भी पढे़: Yogi Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, यूपी उपचुनाव के नतीजों से पहले इन प्रस्‍तावों पर लगेगी मुहर

 

Trending news