Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चार साल की कड़ी असहमति और विवादों के बाद सलमान खान और उनके परिवार के 45 घरानों ने इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया. सलमान खान ने अब अपना नाम संसार सिंह रख लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने दादा श्यामलाल सिंह के नाम पर उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से ब्रजघाट में किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरीशंकर गोत्र अपनाया
इसके बाद संसार सिंह ने गंगा में स्नान कर खुद को शुद्ध किया और सनातन धर्म को अपनाया चूंकि उन्हें अपने गोत्र के बारे में जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के नाम पर गौरीशंकर गोत्र को अपनाया और घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की. उनका कहना है कि अब देश में हिंदू समाज के अधिकार सुरक्षित हैं और उन्हें सनातन धर्म को स्वीकार करके खुशी हो रही है. 


चार साल से कर रहे थे प्रयास  
संसार सिंह ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के इस्लामाबाद का था. उनके पूर्वज हिंदू थे. लेकिन मुगलों के अत्याचारों के कारण उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया था. भारत के बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आकर दिल्ली में बस गया. अब इस परिवार में 45 से अधिक घराने हैं. जिनमें लगभग 150 सदस्य हैं. संसार सिंह के अनुसार चार साल पहले उनके परिवार ने इस्लाम धर्म छोड़ने और सनातन धर्म अपनाने का संकल्प लिया था. लेकिन कुछ विरोधों के कारण परिवार के सदस्य इस्लाम और हिंदू धर्म के बीच उलझे रहे.


हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार करेंगे संस्कार
उस सबके बाद उनके दादा ने यह निर्णय लिया कि परिवार के सदस्य अब हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा, व्रत और त्योहारों को मनाएंगे. इसके बाद यह संकल्प लिया गया कि उनके दादा का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर हिंदू तरीके से किया जाएगा और परिवार के नाम वंशावली में दर्ज कराया जाएगा. उनके दादा की इच्छानुसार संसार सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया और बाद में परिवार के सभी सदस्य का नाम वंशावली में दर्ज किया गया.


गर्व महसूस कर रहे हैं 
संसार सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य ने बताया कि उनके पूर्वजों ने मुगलों के दबाव में इस्लाम धर्म अपनाया था. लेकिन अब उनके परिवार के सभी सदस्य गर्व महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया है. वे कहते हैं कि लंबे समय से उनका सपना था कि परिवार घर वापसी करे. इसलिए आज उनका सपना पूरा हुआ है. 


मुगलों के कारण बने थे मुस्लिम 
संसार सिंह ने यह भी बताया कि उनके दादा-परदादा के खून में सनातन धर्म की गहरी जड़ें थीं. लेकिन मुगलों के अत्याचारों के कारण उन्हें इस्लाम अपनाना पड़ा. उनका परिवार धोबी जाति से ताल्लुक रखता है. अब उन्होंने सभी सदस्यों के नाम बदलकर सनातन धर्म की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं.


और पढ़ें - मेरठ में महिला वैज्ञानिक 24 घंटे तक डिजिटल अरेस्‍ट किया, खाली कर दिया खाता


और पढ़ें - दो सहेलियों में हुआ प्यार, खुल्लमखुल्ला इजहार और फिर घर से फरार


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Hapur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!