Kanwar Yatra 2024: सुरक्षा एजेंसियों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट मिला है. जिसके बाद एटीएस कमांडों ने कांवड़ियों की सुरक्षा अपने हाथ में ले ली है. कांवड़ यात्रा मार्ग पर काली वर्दी जगह-जगह एटीएस कमांडो दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं ड्रोन के जरिये कांवड़ यात्रा मार्ग और आसपास की निगरानी की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांवड़ यात्रा के लिए फुलप्रूफ सिक्योरिटी
मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा जोरों पर है. अब तक लाखों कांवड़िया हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल चुके हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर शासन से लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में तैनात है. कावड़ यात्रा को ध्यान में रखकर फूल प्रूफ सिक्योरिटी प्लान को लेकर एटीएस की टीम को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आतंकी घटना से तुरंत निपटा जा सके.


मुजफ्फरनगर जनपद एक मुख्य बिंदु 
आपको बता दें कि कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद एक मुख्य बिंदु कहलाता है क्योंकि यहीं से होकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए शिवभक्त कावड़िये अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं. जिसको लेकर यहां की सुरक्षा भी अहम हो जाती है इसी को देखते हुए 2024 कावड़ मेल को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यहां पर एटीएस को तैनात किया गया है. एटीएस की यह यूनिट मुजफ्फरनगर जनपद का हृदय कहे जाने वाले शिव चौक पर तैनात की गई है, क्योंकि नगर में शिव चौक ही वह पॉइंट है जहां से अलग-अलग राज्यों के शिवभक्त कावड़िए गुजरते हैं. 


ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर के बाद मुराद नगर और हरिद्वार में कांवड़ियों का उत्पात, कारों में तोड़फोड़ और युवकों की धुनाई


एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया 
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा चल रही है इसके संबंध में हमने फुल प्रूफ सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है और किसी भी प्रकार की आतंकी घटना से निपटने के लिए एटीएस हेडक्वार्टर से एटीएस की एक सपोर्ट कमांडो टीम को डेप्लॉय करने का अनुरोध किया गया था, इसी के चलते शुक्रवार को एटीएस की टीम यहां पहुंची है. 


शिव चौक मेन फोकस प्वाइंट 
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिव चौक मेन फोकस प्वाइंट है जहां से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों के लिए कावंड़िये अपना-अपना रास्ता चुनते हैं. इस एरिया को हमने कमांडो टीम को हैंड ओवर किया है, अभी फिलहाल वह इसका सिक्योरिटी ऑडिट कर रहे हैं. इसके बाद वो इस पूरे इलाके को कवर करके एक ऐसी फुल प्रूफ सिक्योरिटी देंगे जिससे किसी प्रकार का अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो हम तत्काल निपट सकें. 


"इस बार कावड़ यात्रा काफी सेंसिटिव" 
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह  ने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा में आतंकवादी हमले का खतरा बना रहता है और इस बार कावड़ यात्रा काफी सेंसिटिव है तो इसीलिए हमको एक कंपनी रैपिड फोर्स और एक कंपनी पीएसी पहले से मिली हुई है, और एक थर्ड यूनिट भी हमें पीएससी की मिली हुई है. इसके अलावा स्पेशल फोर्स जो एटीएस की सपोर्ट कमांडो टीम है वह हमको किसी भी प्रकार के टेरर थर्ड से निपटने के लिए दी गई है.


ये भी देखें : कांवड़ खंडित होने पर फिर दिखा कांवड़ियों का गुस्सा, कार में की तोड़फोड़, पुलिस ने सवारों को बचाया