Meerut Kanwar Yatra Incident : मेरठ में बागपत फ्लाईओवर पर डीजे कांवड़ हाई टेंशन लाइन से टकरा गई और उसमें कई कांवडिए झुलस गए. जिसके बादकई थानों की पुलस मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे. मेरठ में बागपत फ्लाईओवर के पास उनकी 35 फीट लंबी कांवड हाई टेंशन लाइन से  टकरा गई थी. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कांवडियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज धमाका
35 फीट लंबी कांवड के फ्लाईओवर से टकराई और उसमें बहुत तेज धमाका हुआ जिसके बाद 7 कांवडिएं उसमें झुलस गए. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से शालीमार बाग हैदरपुर से 17 कांवडिए हरिद्वार गए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिल कर कांवड़ मे लगी आग को बुझाले लगे. सभी झुलसे कांवडियों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवडियों की हालत खतरे से बाहर है. सारे बस मामूली रूप में झुलसे थे. गनीमत यह रही की कांवड़ लकड़ी की थी अगर डीजे कांवड़ होती तो बहुत बड़ हादसा हो सकता था. 


ये भी पढ़े-  Ayodhya Road Accident : अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराई दो कांवडियों की मौत, कई घायल