Meerut News: दो बेटियों के जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गई मां, मेरठ लिफ्ट हादसे ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ा
Meerut Hindi News: मेरठ के में लिफ्ट गिरने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे से 30 मिनट पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. मृतक महिला की चार साल की बड़ी बेटी का उसी दिन जन्मदिन था. परिवार अस्पताल की लापरवाही के कारण न्याय की मांग कर रहा है.
Meerut Latest News: मेरठ के कैपिटल अस्पताल में गुरुवार शाम लिफ्ट गिरने से महिला की मौत ने एक हंसते खेलते परिवार से पल भर में खुशियां छीन लीं. अस्पताल में करिश्मा ने जब बेटी को जन्म दिया तो परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन बच्चे के जन्म के 30 मिनट बाद ही लिफ्ट में भयानक एक्सीडेंट हो गया. दिल झकझोर देने वाली बात ये थी कि उसी दिन 5 दिसंबर को करिश्मा की पहली बेटी का भी बर्थडे था. लेकिन प्रसव के बाद जब करिश्मा को लिफ्ट के जरिये नीचे लाया जा रहा था तो उसका पट्टा टूट गया और उसकी गर्दन लिफ्ट में फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई.
करिश्मा ने बड़ी बेटी ईवा से अस्पताल जाते वक्त वीडियो कॉल का वादा किया था. लेकिन बदकिस्मती से वो दुनिया से चल गई. पता चला है कि अस्पताल की लिफ्ट का एक साल से मेंटेनेंस नहीं हुआ था.
कैसे हुआ हादसा?
शाम 5:44 बजे करिश्मा को डिलीवरी के बाद लिफ्ट से पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जा रहा था. जैसे ही लिफ्ट नीचे जाने लगी, उसका बैंड टूट गया. लिफ्ट में करिश्मा की गर्दन फंस गई, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. लिफ्ट में मौजूद डॉक्टर और दो अन्य मरीज को मामूली चोटें आईं.
40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही करिश्मा
करिश्मा के जेठ शिवम ने बताया कि हादसे के बाद 40 मिनट तक लिफ्ट नहीं खुली. परिवार और अन्य लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन मदद नहीं मिली. टेक्निकल टीम और डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचे. यहां तक कि अस्पताल का स्टाफ भी मौके से फरार हो गया.
अस्पताल की लापरवाही का आरोप
कैपिटल अस्पताल में पिछले एक साल से लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं हुआ था. यह हादसा इसी लापरवाही का नतीजा है. परिवार का आरोप है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में भारी खामियां हैं. पीड़ित परिवार ने कहा कि वे कानूनी कार्रवाई करेंगे और मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे.
बच्ची को दूसरी जगह किया भर्ती
करिश्मा की मौत के बाद बच्ची को पास के संतोष अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची स्वस्थ है, लेकिन मां के बिना उसे ब्रेस्ट मिल्क की जगह कॉटन फीडिंग करानी पड़ रही है.
परिवार की हालत
2019 में शादी के बाद करिश्मा का जीवन खुशहाल था. उनके पति अंकुश मावी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल राजौरी में तैनात हैं. इस दुखद हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. करिश्मा के छोटे भाई ने कहा कि दीदी मेरी मां जैसी थीं. अब उनकी बेटियों का जन्मदिन कैसे मनाएं, जब इसी दिन हमने उन्हें खो दिया.
परिवार की न्याय की मांग
परिवार ने अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढे़:
Baghpat Roti Video: रोटी पर थूकते पकड़ा गया शहजाद, यूपी का ये नया वीडियो आपका खून खौला देगा