Meerut news: सऊदी अरब में मौत के मुहाने पर मेरठ का युवक, नौकरी के लिए गया जैद के परिवार में सात भाई दो बहनें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543665

Meerut news: सऊदी अरब में मौत के मुहाने पर मेरठ का युवक, नौकरी के लिए गया जैद के परिवार में सात भाई दो बहनें

Meerut news: मेरठ के युवक जैद को सऊदी अरब में मौत की सजा सुनाई गई है. जैद सऊदी अरब में नशीले पर्दाथों की तस्करी के मामले में 15 जनवरी 2023 से सऊदी अरब की जेल में बंद है. 

Meerut news: सऊदी अरब में मौत के मुहाने पर मेरठ का युवक, नौकरी के लिए गया जैद के परिवार में सात भाई दो बहनें

पारस गोयल/ मेरठ: मेरठ के युवक जैद को सऊदी अरब में मौत की सजा सुनाई गई है. जैद सऊदी अरब में नशीले पर्दाथों की तस्करी के मामले में 15 जनवरी 2023 से सऊदी अरब की जेल में बंद है. सजा के मामले में सऊदी अरब ने इंटरपोल के जरिये मेरठ पुलिस को जानकारी दी है. इस खबर से जैद के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

सऊदी में भारतीय युवाक को सजा-ए-मौत 
जैद थाना मुंडाली क्षेत्र का रहने वाला है और वह नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था. जहां वो नशीले पदार्थों की तस्करी करने लगा और क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने सुनवाई के बाद जैद को सजा-ए-मौत का आदेश जारी किया है. मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर मुंडाली थाना प्रभारी सौम्या ने जैद के परिवार को लिखित रूप से नोटिस भेजकर जानकारी दी है. जैद के परिवार के लोग पूरी जानकारी लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. जैद के परिजनों का कहना है कि वह लगभग छह साल पहले सऊदी अरब वाहन चालक की नौकरी के लिए गया था. 

क्यों नौकरी छोड़ कर भाग गया था जैद?
जैद सऊदी अरब वाहन चालक नौकरी के लिए था. जैद ने सऊदी अरब में जाके ड्राइवर की नौकरी की थी, लेकिन सही सैलरी ना मिलने पर जैद ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी. कंपनी में एक साल होने के बाद नौकरी के दौरान उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. कंपनी मालिक ने जैद पर गाड़ी की कीमत वसूली का मुकदमा कर दिया था. रिकवरी से बचने के लिए जैद कंपनी छोड़ कर वहां से भाग गया था.

भारतीय काउंसलेट की ओर से भेजा गया पत्र
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार इंटरपोल की सूचना के मुताबिक जैद को नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है. सऊदी अरब में स्थित भारतीय काउंसलेट की ओर से पत्र भेजा गया था. पत्र डीएम मेरठ कार्यालय की तरफ से प्राप्त हुआ है. पत्र में लिखा है कि अगर परिवार इस मृत्यु दंड के निर्णय को लेकर कोई दया याचिका संबंधित कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करना तो ऐसा कर सकते हैं. जैद जेद्दाह सेंट्रल जेल सऊदी अरब में 15 जनवरी 2023 से बंद है. 

सऊदी सरकार ने भेजा सजा का आदेश
वहां के आंतरिक मंत्रालय में अनुमोदन के लिए भेज दिया है. साथ ही जैद के स्वजन को भी बेटे की उचित पैरोकारी के लिए नोटिस भेजा गया है. जैद को सजा-ए-मौत की खबर से परिजनों और रिश्तेदारों में हड़कंप मचा हुआ है. वे बचाव के लिए भागदौड़ कर रहे हैं. जैद के परिवार में माता पिता के अलावा, सात भाई है, जिनमें से जैद दूसरे नंबर का हे,सबसे बड़ा भाई मोनू भी सऊदी अरब में नौकरी करता हे, इसके अलावा दो बहनें है.

Trending news