Meerut News: यूपी के मेरठ से एक चौकाने वाला मामला सामने आया. जहां एक लड़की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान वह उसकी चपेट में आ गई. इस घटना के बाद परिवार में गम का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मेरठ के मोदीपुरम की रहने वाली 30 वर्षीय पारुल बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. पारुल दिल्ली से शादी की खरीदारी कर लौट रही थी. वह कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इस दौरान उसने कान में मोबाइल की लीड लगा रखी थी, जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई और पारुल उसकी चपेट में आ गई. हादसे में पारुल की मौके पर मौत हो गई. जीआरपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसके पास मिले सामान से पहचान की और परिवार के लोगों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


शादी की तैयारियों में जुटी थी पारुल
परिजनों के अनुसार, पारुल की शादी दिसंबर में तय थी. वह बुधवार सुबह शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गई थी. वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.  परिवार में गम का माहौल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


इसे भी पढे़:


Meerut News: 10 दिन बाद थी रिसेप्शनिस्ट की सगाई, नाले में मिली स्कूटी और मोबाइल-बैग, रात 9 बजे ऑफिस से निकली और लापता...


Meerut News: मसाज पॉर्लर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने कैसे जाल बिछाकर नोएडा-दिल्ली की कॉलगर्ल के गैंग को दबोचा