Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ के बीच आज से दौड़ेगी नई वंदे भारत, यूपी की तमिलनाडु और कर्नाटक से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
Vande Bharat Express: पीएम मोदी आज देश को बड़ी सौगात देंगे. PM modi तीन 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी.
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी शनिवार (31 अगस्त 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें मेरठ सिटी-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. ये तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ-लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी. लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस, मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है.
2 सितंबर से शुरू होगी ट्रेन सेवाएं- पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद दोनों नई ट्रेनों की नियमित सेवाएं 2 सितंबर से शुरू की जाएंगी. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे.
इन वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे PM- PM मोदी जिन 3 नई वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करने जा रहे हैं, उसमें मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल के बीच ट्रेन शामिल हैं. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत से करीब एक घंटा, चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत से 2 घंटे और मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत से यात्रा समय में डेढ़ घंटे की बचत होगी.
आरामदायक रेल यात्रा
भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित, सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करती है. वंदे भारत ट्रेनों में तेज गति और 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की सेमी-हाई स्पीड संचालन होता है. इनमें टकराव रोधी उपकरण कवच लगा हुआ है और स्वचालित प्लग दरवाज़ों के साथ यात्रियों की मुक्त आवाजाही हो सकती है.