गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी है. शुक्रवार को दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन (रैपिड एक्स) का ट्रायल किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के 80 दिन बाद ही NCRTC ने मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिय. फिलहाल यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे खंड पर चलाई जा रही है. टारगेट है कि साल 2024 मार्च-अप्रैल में साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. ऐसे में यात्री सुविधा के साथ सफर कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रायल रन शुरू करने के लिए ओवरहेड उपकरण (ओएचई) को मुरादनगर रिसीविंग सब स्टेशन पर चार्ज किया गया था. इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन जो पहले मोदीनगर साउथ स्टेशन तक चार्ज होता था, अब मेरठ साउथ स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है. नमो भारत ट्रेन का मोदीनगर साउथ स्टेशन तक ट्रायल पहले से ही चल रहा है. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन के उपकरण की फिटनेस का आंकलन का परीक्षण किया जा रहा है. इस खंड में ट्रेन को पूरी लंबाई में अलग-अलग स्पीड से चलाया जाएगा. शुरुआत में ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली के तहत मैनुअल संचालन किया गया. जल्द ही ट्रेन के सिग्नलिंग, प्लेटफार्म स्क्रीन दरवाजे (पीएसडी), ओवरहेड आपूर्ति आदि का भी ट्रायल किया जाएगा. 


एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक, दुहाई और मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किलोमीटर का हिस्सा दूसरा खंड है. इस खंड में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ स्टेशन है. ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई. 


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल कॉरिडोर 82 किलोमीटर लंबा है. इसके कई फेज हैं. इसी साल 20 अक्टूबर को पहले फेज की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. यह गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक करीब 17 किलोमीटर लंबा है. दूसरा फेज दुहाई डिपो से मेरठ साउथ स्टेशन तक है, जिसकी दूरी 25 किलोमीटर है. दूसरा फेज मार्च-2024 में शुरू होना है. दूसरा फेज शुरू होने के बाद मेरठ साउथ से साहिबाबाद स्टेशन तक 52 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर रैपिड़ रेल दौड़ सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे फेज में एक तरफ मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक का काम पूरा होना है. जबकि दूसरी तरफ गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दिल्ली के सराय काले खां तक काम होना है. जून-2025 से पहले पूरे कॉरिडोर का काम पूरा कर रैपिड रेल का संचालन करने का टारगेट है. 


PM MODI Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी, अयोध्या में ये है PM MODI का शेड्यूल

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में लौटा त्रेतायुग, इन तस्वीरों में देखें 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट' का लुक