Meerut News: मेरठ में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, स्कूल से घर लौट रही छात्रा से एक मनचले ने छेड़छाड़ की थी. जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके बाल पकड़कर सरेआम मारपीट की और छात्रा का गला दबाने लगा. पीड़िता ने शोर मचाया तो भीड़ उस तरफ दौड़ी तो आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया. मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी. वहीं, कुछ ही देर में घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी को कस्बे के बाहर घेर लिया और पकड़कर जैसे ही मेडिकल के लिए ले जाने लगी, तब आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस से मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है. एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि शनिवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करेगी. नियमानुसार धाराओं में इजाफा किया जाएगा.


क्या है पूरा मामला?
पीड़िता की मानें तो पिछले कई दिन से आरोपी उसे परेशान कर रहा था. उसका पीछा कर रहा था और बीच-बीच में रोकने की कोशिश भी कर रहा था. वहीं, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की शाम उनकी नाबालिग बेटी स्कूल से घर लौट रही थी. रास्ते में आरोपी महबूब ने उसे दोस्ती का ऑफर दिया. जब छात्रा ने इनकार कर दिया तो आरोपी उनकी बेटी के बाल पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा और मारपीट भी की. घर आकर पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. 


यह भी देखें: Video: मेरठ में नाबालिग छात्रा से सरेआम छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचले ने बाल पकड़कर पीटा