Bijnor News: बिजनौर एसपी ने पूरे जिले का पुलिस महकमा बदल डाला, चुन-चुन कर हटा दिए 273 पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एसपी ने सभी थानों में उठाई-धराई कर डाली है. जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एसओ, इंस्पेक्टरों सहित तमाम पुलिस कर्मियों के बम्पर तबादले कर दिय हैं. एसपी नीरज जादौन ने कई सालो से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मियों के तबादले करे हैं.
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एसपी ने सभी थानों में उठाई-धराई कर डाली है. जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एसओ, इंस्पेक्टरों सहित तमाम पुलिस कर्मियों के बम्पर तबादले कर दिय हैं. एसपी नीरज जादौन ने कई सालो से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मियों के तबादले करे हैं. इतनी बड़ी संख्या में तबादले होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
औचक करते थे थानों का निरीक्षण
बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन जिले की कानून व्यवस्था परखने के लिए किसी भी थाने में पहुचंकर अचानक निरीक्षण करते थे. जिस भी थाने में एसपी नीरज जादौन निरीक्षण करने पहुंचते थे, वहां हड़कंप मच जाता था.
WATCH G20 Summit Update: जी20 में कौन-कौन से देश से आए हैं मेहमान, देखें पूरी लिस्ट