UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मेरठ के एसएसपी ने लोकसभा चुनाव के समय किसी भी शिकायत में शामिल रहे सभी 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. लाइन हाजिर किए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध वसूली और कार्य में लापरवाही जैसी शिकायतें मिली थीं. सभी के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच करने के आदेश एसएसपी रोहित सजवाण ने दिए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के बाद लिया एक्शन
एसएसपी के आदेश के बाद की सर्किल सीओ ने जांच की. जांच के बाद सीओ ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को दी. इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. सभी की सूची संबंधित सीओ के द्वारा दी गई थी. लोकसभा चुनाव के बाद हुई यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.


ये हुए लाइन हाजिर
एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार किठौर क्षेत्र से सिपाही योगेंद्र पंवार, विजेंद्र सोलंकी, प्रवीण यादव और खरखौदा क्षेत्र से हेडकांस्टेबल विक्रम सिंह, महिला सिपाही सविता, मुंडाली क्षेत्र से हेडकांस्टेबल ब्रह्मपाल एवं सिपाही गौरव, गंगानगर क्षेत्र से हेडकांस्टेबल विद्दू अली खान, महिला सिपाही नीतू, सिपाही शील कुमार, इंचौली क्षेत्र से सिपाही रोबिन, वहीं सीओ सदर देहात क्षेत्र से महिला हेडकांस्टेबल शीतल और सरधना क्षेत्र से हेडकांस्टेबल अरुण तरार प्रशासन द्वारा लाइन हाजिर किया गया है.


ये भी हुए हैं लाइन हाजिर
लाइन हाजिर हुए अन्य पुलिसकर्मियों में सिपाही नवीन वशिष्ठ, सरूरपुर क्षेत्र से हेडकांस्टेबल अरुण कुमार, नवीन पाठक, जानी क्षेत्र से हेडकांस्टेबल हरिओम सिंह, अनीश, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही मीनू कुमारी, लिसाड़ीगेट क्षेत्र से सिपाही विपिन कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार, देहलीगेट क्षेत्र से सिपाही अभिषेक कुमार, लोहियानगर क्षेत्र से हेडकांस्टेबल राजीव मलिक, सिपाही रिंकू नागर, अभिमन्यू, सुनील कुमार, टीपीनगर क्षेत्र से अनुज कुमार, लोकेंद्र पंवार, ब्रह्मपुरी क्षेत्र से हेडकांस्टेबल अनुज कुमार, सिपाही जितेंद्र तालान, महिला सिपाही पूजा, परतापुर क्षेत्र से सिपाही सफीक सैफी, सिपाही शिवम सिंह, महिला सिपाही आरती और हेडकांस्टेबल मुकेश गुर्जर का नाम शामिल है. 


और पढ़ें - 4 हजार करोड़ की काली कमाई का मालिक मोहम्मद इकबाल दुबई से यूपी लाया जाएगा


और पढ़ें - संगीत सोम और संजीव बालियान विवाद में हरेंद्र मलिक की इंट्री,कर डाली CBI जांच की मांग