मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में लॉकडाउन के दौरान मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान फायरिंग भी गई जिसमें बीच बचाव करने आए दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. इलाके में तनाव की स्थिति है और पुलिस  वहां पर लगातार गश्त कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यायिक कसौटी पर खरे न उतरने वाले आदेश देने से बचें न्यायिक अधिकारी-इलाहाबाद हाई कोर्ट


मारपीट के दौरान की गई फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली
ये घटना मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के सराय लाल दास इलाके की है. जहां पर मामूली बात को लेकर आस-पड़ोस में रहने वाले दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की लेकिन खूनी संघर्ष के चलते मौके पर फायरिंग की गई. इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो लोगों को गोली लग गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


कुछ लोग पुलिस हिरासत में, इलाके में फोर्स तैनात
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई. खुद एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिए. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, जिसके चलते इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.


आजमगढ़: शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करना पड़ा 4 पुलिसकर्मियों को भारी, एसओ समेत 4 सस्पेंड


WATCH LIVE TV