बुजुर्ग मौत मामला: कोर्ट ने 3 दारोगा और 9 सिपाहियों पर हत्या का केस दर्ज करने का दिया आदेश
कोर्ट ने बुजुर्ग की मौत मामले में 3 दारोगा और 9 सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. सीजेएम कमल सिंह ने एसओ सांगीपुर से सात दिन के अंदर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और स्वयं जांच करने को कहा है.
प्रतापगढ़: कोर्ट ने बुजुर्ग की मौत मामले में 3 दारोगा और 9 सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. सीजेएम कमल सिंह ने एसओ सांगीपुर से सात दिन के अंदर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और स्वयं जांच करने को कहा है. बता दें कि सांगीपुर इलाके के बाबूतारा गांव में दबिश के दौरान पुलिस की पिटाई से वृद्ध मकबूल खान की मौत हो गई थी.
यूपी के इस मोस्ट वॉन्टेड डॉन को ढूंढने में इंटरपोल को भी आ गए चक्कर, आज तक नहीं आया हाथ
सांगीपुर इलाके के बाबूतारा गांव में दबिश के दौरान पुलिस की पिटाई से वृद्ध मकबूल खान की मौत के मामले में सीजेएम ने तीन दरोगा और नौ सिपाहियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है, आरोपियों में सांगीपुर थाने में तैनात रहे तत्कालीन एसओ प्रमोद सिंह का नाम भी शामिल है.
बाइकर ने ऑटो ड्राइवर पर बरसाए लात घूंसे, Video Viral
जिले के लालगंज इलाके के बाबूतारा गांव निवासी रमजान खान ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि 19-20 सितंबर 2020 को तत्कालीन सांगीपुर एसओ प्रमोद सिंह, दरोगा रामअधार यादव, गणेशदत्त पटेल, सिपाही राममिलन, श्रवण कुमार, रविशंकर, रामनिवास और पांच अज्ञात सिपाहियों ने घर में घुसकर उसके पिता मकबूल की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सीरीज जीतकर पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, आंखों से बहने लगे आंसू
पुलिस ने मनमानी करते हुए अपनी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया. वकीलों की दलीलें सुनने के बाद सीजेएम कमल सिंह ने एसओ सांगीपुर से सात दिन के अंदर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और स्वयं जांच करने को कहा है. बता दें कि बीते 19 और 20 सितंबर को तत्कालीन एसएचओ प्रमोद सिंह, दरोगा रामाधार यादव ,गणेश दत्त एवं सिपाही राम मिलन यादव, श्रवण कुमार, रवि शंकर ,रामनिवास एवं पांच अज्ञात ने घर में घुसकर मकबूल की पिटाई कर दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
WATCH LIVE TV