Mohammad Shami: वर्ल्ड कप हारे पर छा गया यूपी का छोरा, मोहम्मद शमी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
Mohammad Shami: छठीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व चैंपियन बन चुकी है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए.
Mohammad Shami: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 का खिताब जीत लिया है. छठीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व चैंपियन बन चुकी है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन किए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. इस सूची में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का है.
विश्व कप 2023 में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
23 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जैम्पा दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, 21 विकेट लेकर मधुशंका तीसरे स्थान पर रहे. 20 विकेट लेकर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर रहे. वहीं, 20 विकेट लेकर कोइत्जे इस सूची में पांचवें नंबर हैं. खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी को सात ही मैच खेला है. इसके अलावा तीन बार पांच विकेट लिए. एक मैच में चार विकेट भी लिए.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
पूरे टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी का सबसे शानदार प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा. टूर्नामेंट में शमी ने 293 गेंदें फेंकी. इसमें उन्होंने 257 रन दिए. बता दें कि वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाजी बन गए हैं. दूसरे नंबर पर जहीर खान का नाम है, उन्होंने 44 विकेट लिए हैं.
सूची में इनके भी नाम
जवागल श्रीनाथ का नाम तीसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 33 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर है. जसप्रीत बुमराह 19 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 35 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. वहीं, अनिल कुंबले 31, रवीन्द्र जडेजा 28, कपिल देव 28 विकेट लिए हैं.
IND Vs AUS: बनारसियों में क्रिकेट की ऐसी दीवानगी, टैटू बनवाने के लिए लगी कतार