मुरादाबाद: प्रदेश के जिस मुरादाबाद में बीते दिनों स्वास्थ्यकर्मियों की टीम और पुलिसवालों पर पत्थर से हमला किया गया था उसी जगह शुक्रवार को एसपी सिटी के पैदल भ्रमण के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल, मुरादाबाद में एसपी सिटी, सीओ और मजिस्ट्रेट लॉकडाउन का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत और उत्साहवर्धन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिनों मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित नवाबपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया है. जिसमें दो एम्बुलेंस और एक पुलिस बैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. एक स्वास्थ्यकर्मी को बुरी तरह से चोट लगी थी.


Lockdown: जरुरतमंद लोगों के लिए CM योगी का संकल्प, कहा- न कोई भूखा रहेगा न किसी को भूखा सोने देंगे  


हालांकि मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुरादाबाद की इस घटना के बाद जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पहले से ज्यादा सख्त हो गई है.