यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें!, यूपी से गुजरने वाली 48 ट्रेनें तीन महीने के लिए कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट
Moradabad News: सर्दी शुरू होने से पहले रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सवारी गाड़ियां घने कोहरे में भी लेट न हो, इसके लिए मुरादाबाद से गुजरने वाली चार दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
Moradabad News: सर्दी शुरू होने से पहले ही ट्रेनें कैंसिल होने लगीं. मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों को तीन महीनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं. रेलवे का कहना है कि इन यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने से बाकी सवार गाड़ियों के रूट पर कम ट्रैफिक मिलेगा. इससे बाकी ट्रेनें आसानी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकेंगी. तो आइये देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.
तीन महीने के लिए 48 ट्रेनें कैंसिल
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के मुताबिक, सर्दी शुरू होने से पहले रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ताकि सवारी गाड़ियों को घने कोहरे के चलते ज्यादा लेट ना किया जा सके. इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 48 सवारी गाड़ियों को अगले तीन महीने (दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक) के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इन 48 सवारी गाड़ियों के 1204 फेरे हैं, जो 3 माह के लिए कैंसिल किए गए हैं.
लेटलतीफी से बचने के लिए फैसला
उन्होंने बताया कि रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में थोड़ा हलचल जरूर तेज हो सकती है, लेकिन घने कोहरे और भीषण ठंड में यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से लोगों को राहत जरूर मिलेगी. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. इसके चलते पीछे आने वाले ट्रेनें भी लेट होती जाती हैं. रेलवे ने ठंड और घने कोहरे में ट्रेनों की लेटलतीफी से बचने के लिए ऐसा फैसला लिया है.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रेलवे अफसर के मुताबिक, जिन 48 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. उसमें गाड़ी संख्या 122209, 12210, 14003, 14004, 14523, 14524, 14605, 14606, 14615, 14616, 14617, 14618, 18103, 18104, 12327, 12328, 13019, 13020, 12317, 12318, 12357, 12358, 15909, 15910, 15903, 15904, 15621, 15622, 12523, 12524, 12583, 12584, 15057, 15058, 15059, 15060, 15035, 15036, 15119, 15120, 15127, 15128, 25035, 25036, 15074, 15073, 15076, 15075 के दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी.
यह भी पढ़ें : Moradabad News: मुरादाबाद से मायानगरी मुंबई के लिए नई ट्रेन चली, पीतल कारोबारियों को दिवाली का तोहफा
यह भी पढ़ें : Bijnor News: अब बिजनौर में ट्रेन पलटाने की साजिश? पटरी पर 20 मीटर तक रखे गए पत्थरों को तोड़ते हुए गुजरी मेमो ट्रेन