Moradabad Breaking News/आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हंगामा होने की खबर सामने आई है. जहां कुछ मुस्लिमों मालिकों के द्वारा चलाए कैफे के खिलाफ हिंदू संगठन ने बंद कराने की मांग की है. इसके साथ ही बजरंग दल ने कैफे के बाहर प्रदर्शन करते हुए वहां पर हिंदू नाबालिग लड़कियों के साथ मुस्लिम लड़कों के द्वारा गलत काम करने का भी आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ बजरंग दल ने पुलिस से शिकायत करते हुए कैफे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैफे में होते अनैतिक काम
मुरादाबाद मे बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कैफे के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान कैफे बंद कराने और संचालको के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई. बजरंग दल ने कैफे पर आरोप लगाया है की कैफे मे नाबालिग हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़के लेकर आते हैं और यहां लाकर गलत काम करते हैं. उनका ये भी आरोप है की कैफे मे पर्दे डालकर छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं. जो की 300 से 400 रुपए घंटे पर देते हैं. इन्हीं केबिन मे अश्लीलता की हदे पार की जाती हैं. 


लव जिहाद की घटनाओं को मिलेगा बढ़ावा
इसके साथ ही बजरंग दल ने आरोप लगाते हुए अंदेशा जताया है लव जिहाद जैसे घटना यहां से कभी भी हो सकती हैं. क्योंकि इनमें से THE HULT CAFE और NIRWANA CAFE के संचालक मुस्लिम समाज से हैं. इसके साथ बही बजरंग दल ने स्थानीय चौकी पर इस पूरे घटनाक्रम में मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.


वीडियो हुई थी वायरल
बजरंग दल के अनुसार कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें एक लड़का-लड़की अश्लीलता कर रहे हैं. वो किसी कैफे के स्टॉफ द्वारा ही वीडियो बनाई गई है. बजरंग दल के महानगर संयोजक का ये भी कहना है की हमने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जो कैफे संचालक है. उनसे कैफो को बंद कराने के लिए, इनके अंदर बने हुए केबिन को हटवाने और जिस कैफे की वीडियो वायरल हुई थी उस कैफे के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है.


और पढ़ें - छात्रा को सड़क पर किया प्रोपाज, इंकार करने पर जड़ा थप्पड़


और पढ़ें - चंद्रशेखर आजाद के तेवर,गाड़ी बोनट पर खड़े हो नगीना सांसद ने समर्थकों को किया संबोधित


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Moradabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!