खून की प्यासी नेतन्याहू की फौज बनी लूटेरी, गाजा में लूट ली मानवीय सहायता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2581824

खून की प्यासी नेतन्याहू की फौज बनी लूटेरी, गाजा में लूट ली मानवीय सहायता

Gaza War Update: गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर हमले के बाद इजरायल ने गाजा के कई अस्पतालों को निशाना बनाया है. जिससे गाजा में मानवीय संकट की स्थिति और खराब होती जा रही है. इस बीच नेतन्याहू की सेना पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

खून की प्यासी नेतन्याहू की फौज बनी लूटेरी, गाजा में लूट ली मानवीय सहायता

Gaza War Update: गाजा में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. अब इज़रायली गोलियों से ज़्यादा लोग इज़रायली यातनाओं की वजह से दम तोड़ रहे हैं. एक तरफ इजरायल रिफ्यूजी कैंप, अस्पतालों और स्कूलों पर हवाई और ज़मीनी हमले कर रहा है. दूसरी तरफ इजरायली सेना मानवीय सहायता लूट रही है. इससे मानवीय संकट और गहरा रहा है. इतना ही नहीं, गाजा के लोगों को कुदरत की भी मार झेलनी पड़ रही है. 

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि गाजा में स्वास्थ्य सेवा और आपातकालीन सेवाओं पर इजरायल के हमले, मानवीय पहुंच को कमजोर करना और नागरिकों पर हमले, जीवनयापन के साधनों को खत्म कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, WHO ने त्तरी गाजा के कमाल अदवान अस्पताल पर इजरायली छापे और शुक्रवार को इसके निदेशक हुसाम अबू सफिया को हिरासत में लेने के बाद काम करना बंद कर दिया है. 

मरीजों को भेजा गया इंडोनेशिया
WHO चीफ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गंभीर हालत में मरीजों को बंद पड़े इंडोनेशियाई अस्पताल में ले जाया गया. सफिया का स्थान अज्ञात है और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने उनकी तत्काल रिहाई का आह्वान किया. घेब्रेयसस ने कहा कि उत्तरी गाजा में चल रही अराजकता के बीच डब्ल्यूएचओ और भागीदारों ने आज (सोमवार) इंडोनेशियाई अस्पताल में बुनियादी चिकित्सा और स्वच्छता आपूर्ति, भोजन और पानी पहुंचाया और 10 गंभीर मरीजों को अल-शिफा अस्पताल में स्थानांतरित किया. 

अस्पताल बन चुका है युद्ध का मैदान
उन्होंने आगे कहा कि स्थानांतरण के दौरान चार मरीजों को इजरायल ने हिरासत में लिया गया था. हम इज़राइल से गुजारिश करते हैं कि वे सुनिश्चित करें कि उनकी स्वास्थ्य सेवा की ज़रूरतें और अधिकार बरकरार रहें. अस्पताल युद्ध के मैदान बन गए हैं और स्वास्थ्य प्रणाली गंभीर खतरे में है. इसके साथ ही WHO चीफ ने कहा कि इजरायल गाजा शहर में अल-अहली और अल-वफ़ा अस्पतालों पर हमले कर रहा है. जिससे काफी नुकसान हुआ है.

मानवीय सहायता को लूट रहे हैं इजरायली फौज
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायली सेना गाजा के रास्ते में मानवीय सहायता को लूट रही है और नष्ट कर रही है. एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह मानवीय सहायता लेकर रिफ्यूजी कैंप जा रहा था, तभी इजरायली सेना ने उसे रास्ते में रोक लिया और सारे ट्रक लूट लिए. इसके साथ ही सेना ने ड्राइवर को चेतावनी दी है कि अगर वह दोबारा यहां दिखा तो उसे गोली मार दी जाएगी. इस घटना के बाद सभी ट्रक ड्राइवर सदमे में हैं.

 

Trending news