राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. बिजनौर में ट्रेन की पटरी पर 20 मीटर तक पत्थर रखे गए, जिनको तोड़ते हुए मेमो ट्रेन गुजर गई. गनीमत रही कि ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. वहीं इसकी सूचना पर जीआरपी और रेलवे अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटरी पर रखे गए पत्थर
मामला नजीबाबाद इलाके के गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां आज सुबह एक बड़ा ट्रेन  हादसा होने से टल गया. यहां सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमो एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची गई. गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग पर असामाजिक तत्वों ने अप और डाउन लाइन की रेल पटरी पर लगभग 20 मीटर तक छोटे-छोटे पत्थर रखे गए थे.  जिनको तोड़ते हुए ट्रेन गुजर गयी. पत्थर तेज आवाज के साथ टूटे तो ट्रेन के चालक की सांसें थम गईं.


जांच में जुटे रेलवे अधिकारी
गनीमत रही कि हादसा टल गया और ट्रेन पत्थरों को तोड़ते हुए सुरक्षित निकल गई. ट्रेन चालक ने मुर्शदपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही स्टेशन मास्टर और उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और रेलवे के अफसर घटना स्थल दौड़ पड़े. रेलवे अफसर जांच कर रहे हैं कि यह हादसा करने की साजिश थी या बच्चों की शरारत.


सहारनपुर में ट्रेन पर पत्थरबाजी
सहारनपुर के अंबाला रेल मंडल में सरसावा-अंबाला के बीच अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई. इस घटना में एक यात्री घायल हो गया. अंबाला से पहुंची RPF ने यात्री को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. RPF पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घायल यात्री बिहार का रहने वाला है. उसके सिर पर माथे पर पत्थर लगा है. घटना के बाद ट्रेन को रोका गया, इसके बाद यात्री का रेस्क्यू किया गया.


यह भी पढ़ें - तीन बल्ब के बदले मिला लाखों का बिजली बिल, युवक की मौत पर SDO समेत तीन अफसर सस्पेंड


यह भी पढ़ें -  हाथरस मामले में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए नारायण साकार हरि,लखनऊ में कड़ी सुरक्षा