Baba Narayan Sakar reached in Lucknow: हाथरस में हुई 121 लोगों की जान चली गई. अब इस मामले में गुरुवार को बाबा नारायण साकार हरि लखनऊ स्थित सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए.
Trending Photos
लखनऊ: हाथरस में हुए सत्संग के दौरान भगदड़ हुई थी जिसमें 121 लोगों की जान चली गई. अब इस मामले में आज यानी गुरुवार को बाबा नारायण साकार हरि लखनऊ स्थित सचिवालय में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए. पेशी के दौरान भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. भक्तों के बीच भोले बाबा कहलाने वाला नारायण हरि भाजपा का झंडा लगी सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी से न्यायिक आयोग पहुंचा.
जानकारी है कि न्यायिक आयोग के ऑफिस के आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पूरे इलाके की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई. इलाके को हाई सिक्युरिटी जोन बनाया गया. हालांकि, विधानसभा के सामने सुबह भोले बाबा के समर्थकों ने जुटने की कोशिश तो कि लेकिन पुलिस ने सबको हटा दिया है और यहां पर कोई भी समर्थक नजर नहीं था.
और पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में राम बारात में पहले नाचे फिर आपस में भिड़ गए युवक, जमकर चले लात-घूंसे