Moradabad News: महिला सिपाही से सरेआम बदतमीजी, सड़क पर मनचले ने की खून खौलाने वाली हरकत, वीडियो सामने आया
Moradabad Hindi News: मुरादाबाद में एक महिला कांस्टेबल को कुछ युवकों ने बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, महिला कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल से कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह मारपीट किए जाने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस घटना में महिला कांस्टेबल को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक इलाके में निशाना बनाया गया.
महिला कांस्टेबल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक, महिला कांस्टेबल अपने किराए के मकान के पास स्थित मकान मालिक के घर जा रही थी, तभी बाइक सवार युवकों ने अपनी बाइक स्टार्ट करने के लिए कहा कि लेकिन मना करने पर उन युवकों ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी.
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा, साथ ही उनके हाथों से गलत व्यवहार किया और उनका मुंह नाली में डाल दिया. वायरल वीडियो में आरोपियों को महिला कांस्टेबल को जमीन पर गिराकर पीटते हुए और विरोध करने पर दूसरी तरफ खींचते हुए दिखाया गया है.
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक इलाके की है.
इसे भी देखें: Video: महिला कांस्टेबल को दंबग ने सरेआम पीटा, देखें वायरल वीडियो