संभल बवाल में 3 की मौत, जामा मस्जिद सर्वे को पहुंची टीम पर हजारों की भीड़ ने हमला बोला, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Sambhal Jama Masjid latest News in Hindi: जामा मस्जिद का सर्वे करने टीम सुबह 6 बजे संभल पहुंची थी. इस दौरान भीड़ ने सर्वे रोकने की कोशिश की. साथ ही पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया.
Sambhal Jama masjid latest update: संभल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भीड़ ने पथराव किया है. इतना ही नहीं भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया भी. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. बवाल में दो तीन की मौत की खबर है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने पथराव करने वाले कई उपद्रवियों को दबोच लिया है. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
एक बार फिर सर्वे करने पहुंची थी टीम
दरअसल, आज 24 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का फिर से सर्वे होना था. सर्वे टीम सुबह करीब 6 बजे जामा मस्जिद पहुंची तो मस्जिद के बाहर भीड़ जुट गई. भीड़ ने सर्वे करने से रोका. इतना ही नहीं सर्वे टीम और पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस को खदेड़ा गया. इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे.
डीजीपी बोले-हालात नियंत्रण में, अफवाहों पर ध्यान न दें
बवाल की सूचना पर मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए. आधा दर्जन उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. डीजीपी ने भी संभल में बवाल की घटना को संज्ञान में लिया है. डीजीपी ने कहा कि हालात नियंत्रण में है. अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने हालात को कंट्रोल कर लिया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि संभल की कोर्ट ने जामा मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद का निर्माण हरिहर मंदिर को तोड़ कर किया गया है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वे के लिए एडवोकेट कमीशन गठित करने के निर्देश दिए. कोर्ट ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वे कराकर अदालत में 29 नवंबर तक रिपोर्ट देने को कहा है.
बवाल का वीडियो देखें : Sambhal Jama Masjid: संभल में बवाल, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें : संभल की जामा मस्जिद के खंभे हिंदू मंदिर जैसे, पृथ्वीराज चौहान का भी जिक्र...150 साल पुरानी ASI रिपोर्ट जरूर पढ़ें
यह भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद का बाबरी कनेक्शन!, 500 साल पहले बाबर ने ढहाया, हरिहर मंदिर का 1000 साल पुराना नक्शा सामने आया