`हौज के पानी को लेकर भड़की आग...` संभल जामा मस्जिद सदर ने लगाया गंभीर आरोप
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर जामा मस्जिद के कमेटी सदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरे हिंसा के लिए उन्होंने एसडीएम और सीओ को जिम्मेदार बताया है.
Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने बड़ा आरोप लगाया है. जफर अली का आरोप है कि एसडीएम ने जामा मस्जिद के अंदर हौज में भरा पानी निकलवाया तो बाहर खड़ी भीड़ को भ्रम हो गया कि बिना किसी अनुमति के मस्जिद की खोदाई शुरू कर दी. वहां जुटी भीड़ ने सीओ और एसडीएम से अनुमति पत्र मांगा तो आरोप है कि सीओ ने गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद वहां जुटी भीड़ उग्र हो गई. आरोप है कि डीएम-एसपी के मना करने के बावजूद एसडीएम ने हौज से पानी निकलवाने लगे. जफर अली का आरोप है कि संभल हिंसा के जिम्मेदार एसडीएम और सीओ हैं.
'डीएम के आदेश पर पहले ही हो गया था सर्वे'
जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया किया 19 नवंबर को ही जिलाधिकारी के आदेश पर सर्वे का काम पूरा हो गया था. उन्होंने कहा कि सर्वे में मस्जिद की पैमाइश नहीं होनी थी, लेकिन फिर भी पैमाइश की गई. कमेटी के विरोध के बावजूद पैमाइश हुई. आरोप है कि मस्जिद के अंदर हौज का फव्वारा एसडीएम द्वारा बंद करा दिया गया था. जफर अली ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके सामने भीड़ पर फायरिंग कर दी. उन्होंने हिंसा के लिए एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है.
'समझाने पर लौट गए थे लोग'
जफर अली ने बताया कि जब पुलिस को गोली चलाने के आदेश मिले तो वह भीड़ के पास पहुंचे और लोगों को वापस भेजने लगे. इतना ही नहीं सदर जफर अली का दावा है कि काफी संख्या में लोग समझाने पर लौट गए थे, जो लोग बचे थे, उन पर पुलिस ने गोली चलाई. जफर अली का आरोप है कि सांसद, विधायक और चेयरमैन हमारी बात सही ढंग से नहीं रख रहे हैं. इसलिए अपने हक की बात कहने के लिए प्रेसवार्ता कर रहे हैं.
एसपी ने सदर के आरोपों को निराधार बताया
जफर अली ने बताया कि मुझे हिरासत में नहीं लिया गया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के साथ पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था. मैंने पुलिस प्रशासन पर जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में बातचीत की, मैं अपने बयान पर कायम हूं. वहीं, संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में नहीं लिया गया था. उनसे प्रेसवार्ता में भ्रमित करने वाले बयान देने को लेकर कोतवाली में पूछताछ की गई थी. सदर द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उनके बयान में ही पूरा खंडन हो रहा है.
देखें वीडियो : Sambhal Video: 'एसडीएम साहिबा के आदेश से बिगड़ी बात...', मस्जिद कमेटी के सदर का प्रशासन पर संगीन आरोप
यह भी पढ़ें : Sambhal violence: संभल पहुंचकर घटना की हकीकत का पता सपा का प्रतिनिधिमंडल , कई नेता नजरबंद
यह भी पढ़ें : संभल हिंसा: DM और SP ने मस्जिद सदर के बयानों को किया खारिज, बोले- भ्रामक बातें कर रहे जफर अली